विशाल कोया पुनेम गोंडी गाथा का होंगा भव्य आयोजन

पहली बार घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के पांडरा में विशाल कोया पुनेम गोंडी गाथा का होंगा भव्य आयोजन
आयोजन समिति भव्यता और सफल कार्यक्रम के लिए कर रहे है लगातार बैठक

(घोड़ाडोंगरी)घोड़ाडोंगरी के समीपवर्ती ग्राम पांडरा में
25 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित का आयोजन रखा गया है आयोजन समिति के संरक्षक श्री मंगल सिंग सलाम और मन्शु आहके द्वारा बताया गया कि समिति के तत्वावधान‌ में सात दिवसीय कोया पुनेम गोंडी गाथा का संगीतमय आयोजन 25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक किया गया है। कार्यक्रम ग्राम पांडरा में होंगा

प्रवाचक तिरुमाल शंकर शाह इरपाची, सिवनी, मध्यप्रदेश द्वारा कोया पुनेम गोंडी गाथा प्रस्तुत की जाएगी। पहले दिन कलश स्थापना, उनका महत्व और धरती पर जीव जगत की उत्पत्ति की गाथा बताई जाएगी। समाज के वरिष्ठ, आदिवासी महिला समिति, युवा तैयारी में जुटे है इस पूरे कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता है कि आदिवासी समाज के सगाजनो के साथ साथ ग्राम पांडरा के यादव समाज और अन्य समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आदिवासी समाज का सहयोग कर रहा है इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को ग्राम पांडरा में बेठक भी आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से मंगल सिंग सलाम ,मन्शु आहके,घोड़ाडोंगरी से दीपक उइके, भगवत तुमडॉम,गणेश धुर्वे,आमढाँना से धुर्वे जी साली ढाँना से श्रीराम धुर्वे,पांडरा के सरपंच आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरवन सलाम ,कुँवरसिंह सलाम, अनिता धुर्वे,अशोक सलाम ,रामसिंग उइके,सहित बड़ी संख्या में सगाजन उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.