डबरा विधानसभा के अंतर्गत भारी बारिश से हुयी क्षति

*डबरा विधानसभा के अंतर्गत भारी बारिश से हुयी क्षति पर पीडितो को सहायता दिलाने, नगर के सभी नदी-नालो एवं रामगढ नारिया का गहरीकरण के साथ साफ़-सफाई व पुलिया बनवाये जाने हेतु ज्ञापन पत्र सौपा*
________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
________________________
डबरा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के प्रांतीय संयोजक महाराज सिंह राजोरिया एवं सुनीता महाराज सिंह राजोरिया पार्षद दोनो के द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन पत्र मध्य प्रदेश शासन के राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन दिए गए जिसमे बताया है कि शहर पिछले कुछ दिनों से भारी बरसात का सामना कर रहा था, बारिश से क्षेत्र के कई वार्ड व ग्रामीण इलाके अधिक प्रभावित हुए है, प्रभावित क्षेत्रो का सर्वे करा कर, शासन-प्रशासन स्तर पर सहायता दिलाई जावे। वार्ड क्रमांक 16 में रामगढ़ नाले में बारिश का पानी अधिक आने के कारण नरिया के आस-पास रहने वाले लोगो का बहुत नुकशान हुआ है। कई परिवारों के मकानों दरार आ गयी है, तो कई लोगो के लोगो के घर टूट गए है, जिससे परिवारों

की स्थिति दयनीय होने से जीवन यापन पर संकट आ गया है।पीडितो कि जानकारी निम्न प्रकार है-
वहीद वेग पुत्र श्री सलीम वेग की 6 बकरी, 2 बकरा, 1 कुत्ते की मृत्यु हो गई। साथ ही रसद सामान नष्ट हो गया, दौलत वेग पुत्र श्री शाहिद वेग, रहीस वेग पुत्र श्री सलीम वेग, रमजान खान वाहिद खान, अशन खान, हेमंत सेन, इकबाल वेग, फिरोज खान, दूरपत खान, स्वरोख खान, एजाज खान, हरनारायण साहू, रणबीर कुशवाह, रतीराम साहू, दौलत खान, हजरत खान, सलमान खान, कासिम खान, लियाकत खान, क्षत्रपाल जाटव, जसरत जाटव, सतीश चौदरी, बालकिशन चौदरी, संभू बरार, हेमलता पत्नी श्री शेरा, रंजीत बरार, मुकेश बरार, प्रताप जाटव, सिद्धू जाटव, हरिकिशन बरार, भगवान लाल जाटव, हरिसिंह, धानो राणा, सुरेश साहू, अरुण झा, जगदीश वंशकार, आदिराम झा, नरेंद्र झा, जगदीश प्रजापति, रफीक खान, कल्पना जाटव, सुरेंद्र जाटव, हरिओम जाटव, लीला जाटव, पहाड़ सिंह कुशवाह, मुकेश कुशवाह, कमलेश सोनी, शंकरलाल कुशवाह, संतोष गॉड, सोबरन जाटव, मोहन सिंह बाथम, मनोज शर्मा, मंगल कोरी, नरेश जोशी, रानी शर्मा, रतन वंशकार, अरमान खान, शहजाद खान, लियाकत खान, हीरा लाल प्रजापति, अहमद हसन, भागीरथ प्रजापति, हेमंत सेन, कुसुम राणा, राकेश साहू,

लछीराम प्रजापति, शहीद बेग,आदि लोगो को आर्थिक नुकसान के साथ काफी हानि हुई है, अभी भी उक्त पीडितो के घरों में पानी भरा हुआ है, जिससे दैनिक आवश्यकता हेतु परेशानी का सामना करना पड रहा है। शासन-प्रशासन से अनुरोध है की वार्ड नं 16, वार्ड नं 18, वार्ड नं 15, नंदू का डेरा, सहराई, खेडीरायमल, सेकरा जागीर के क्षेत्रो के लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना व् आर्थिक लाभ दिलाया जावे। रामगढ़ नारिया का गहरीकरण कर, पुलिया का निर्माण करा कर सौन्दर्यीकरण कराया जावे, इसके साथ ही नगर से निकले बड़े नालो कि समय समय पर साफ़-सफाई हेतु उचित व्यवस्था कि जावे’। वार्ड न. 16 में व्याप्त समस्याओ को पार्षद सुनीता महाराज सिंह राजौरिया द्वारा के भी पूर्व में कई बार ज्ञापन पत्र दिये जा चुके है, पूर्व में भी उक्त नारिया के गहरीकरण हेतु मांग कि गयी गयी थी, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं कि गयी, अगर पूर्व के ज्ञापन पत्रों पर कार्यवाही कि जाती तो समस्या इतनी अधिक नहीं बढती। नगर पालिका डबरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय द्वारा वार्ड के कार्यो को लेकर भेदभाव किया जाता रहा है, ऐसा कि रवैया उक्त नारिया को लेकर किया गया जिसका खामियाजा सम्पूर्ण नगर को उठाना पड़ा। तथा वार्ड नंबर 5 अमरपुरा चीनोर रोड, वार्ड नंबर 10 बुर्जुग नानक नगर लक्ष्मी कॉलोनी तथा सिरोही बरोठा, छोले वाली दफाई, डबरा गांव, खेरी गांव, इटायल, दीदार कॉलोनी, अयोध्या कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, अरु जवाहर कॉलोनी, सिमरिया, चक बीजपुर, सेहराई, हंसखेड़ी, मगरोरा,

विवेकानंद कॉलोनी, रामगढ़, गणेश कॉलोनी, तथा शहर के काफी अन्य इलाकों मे एवं ग्राम बारोल, सेकरा, छीमक, खेड़ी रायमाल, लोहगढ़, चितावनी, भैंसनारी, नुन्हारी, चांदपुर आदि क्षेत्रो में काफी क्षति हुई है।अत: माननीय से निवेदन है कि उक्त समस्याओं का समाधान अति शीघ्र कराया जाए तथा पीड़ितो को सहायता राशि दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों मे महाराज सिंह राजोरिया, सुनीता महाराज सिंह राजोरिया पार्षद, मोहर सिंह गुर्जर, नरेश प्रजापति, आदिराम झा, लक्ष्मी नारायण साहू, रणवीर कुशवाह, राकेश परिहार, लछीराम प्रजापति, ठाकुरदास, कृष्णा, एगदत्त जैन, वहीद बैग, हजरत खान, रमजान बैग, मोहम्मद रफीक खान, मुन्नी बेगम, कमला परिहार, मंजू रजक, आदि लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.