* *शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के पौता का बीना में अहिरवार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दशरथ अहिरवार ने किया स्वागत*
बीना जिला सागर। अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव वरिष्ठ समाजसेवी एवं बीना विधानसभा क्षेत्र के जाने माने श्री दशरथ कुमार अहिरवार जो कि विधानसभा क्षेत्र बीना में दिन रात क्षेत्र के गरीब, वंचितों व सर्वहारा वर्गों के हितों के संघर्षशील नेता श्री दशरथ कुमार अहिरवार जी के निवास पर मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार का बीना में आगमन हुआ।
बीना के सम्मानित अहिरवार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दशरथ कुमार अहिरवार, श्री तुलसीराम अहिरवार, श्री नारायण अहिरवार इत्यादिओं ने
गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। श्री अहिरवार जी के माता व पिता जी को जानकारी मिली की श्री मेधोनिया सतगुरु कबीर साहेब जी के जिला भिंड में आयोजित पांच दिवसीय संत कबीर साहेब के सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम में भाग लेकर हमारे घर आये है। जिन्हें कबीरपंथी के अनुसार “दीवान” की उपाधि कबीरपंथ के महंत श्री शशीकांत जी साहेब द्वारा दी गई है। जिनका कबीर साहेब पंथनुसार साहेब बंदगी देकर व फूल भेंट कर अभिनन्दन किया और भोजन प्रसादी करबा कर बिदा किया गया।
सागर जिले, में एवं मध्यप्रदेश के अनेकों जिलों में श्री मूलचन्द मेधोनिया सामाजिक नागरिकों से अपील कर रहे है कि अभी तक की सरकारों ने अनुसूचित जाति के महापुरुषों को सम्मान न देकर अन्याय किया है। अत: ऐसी भेदभाव करने वाली सरकार बनाने का काम न करें। तथा समाज के होनहार, संघर्षशील लोगों को
विधानसभा और लोकसभा में पहुंचायें ताकि बहुजन समाज में जन्में महापुरुषों को सम्मान और गौरव प्राप्त हो। जैसे कि की वीरांगना झलकारी बाई कोरी को सामाजिक नागरिकों की पहल पर सरकार द्वारा सम्मान देने को मजबूर हुई। बहरहाल हमारी वीरांगना झलकारी बाई कोरी का इतिहास के पन्नों में जीवन गाथा जोड़ने की पहल व मांग की जा रही है। चीचली जिला नरसिंहपुर में अंग्रेजों से युद्ध करने वाले वीर मनीराम जी पर चलीं गोलीओं में अनुसूचित जाति की कतिया समाज की वीरांगना गौरा देवी जी का भी इतिहास में जोड़ने की मांग उठ रही है।