बैतूल जिले में अभी तक सबसे अधिक वर्षा शाहपुर में 796.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है। वहीं दूसरे नंबर पर आमला में 796 मिलीमीटर बारिश हुई है। तीसरे नंबर पर भीमपुर में 779 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
चिचोली में 772.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई । घोड़ाडोंगरी में 750 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बैतूल में 602.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।
भैसदेही में 601 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। मुलताई में 510.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई प्रभात पट्टन में 483 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। आठनेर में सबसे कम 449 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई । जिले में अभी तक कल 653.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है ।गत वर्ष के मुकाबले लगभग आधी बारिश जिले में हो चुकी है ।
पिछले वर्ष अभी तक जिले में 634 किलोमीटर बारिश हुई थी और पिछले वर्ष कूल 1269.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। इसके मुकाबले अभी तक आधी बारिश बैतूल जिले में हो चुकी है।