कल पंचमी के दिन खुलेंगे मां खेड़ापति माता मंदिर घोड़ाडोंगरी के द्वार, इस बार माता रानी के दरबार में, घोड़ाडोंगरी सहित इटारसी, होशंगाबाद,भोपाल, इंदौर से भक्तो ने अखंड ज्योत प्रज्वलित की है,25 अखंड ज्योति का कल पंचमी के दिन महा आरती के तत्पश्चात द्वारा खोले जाएंगे , यह दर्शन बहुत दुर्लभ है, नवरात्रि के प्रथम दिन से पूरे घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के
श्रद्धालु भक्तजन मां खेड़ापति माता मंदिर घोड़ाडोंगरी में जल अर्पित करने श्रद्धालुओं की अपार संख्या देखने को मिलती है