शिवराज ने लगाई कमलनाथ के वादों की “वाट” : बहनों को फ्री में प्लॉट, 450 में गैस सिलेंडर, 1250 महीना, बिजली बिल 100 रुपये
लाड़ली बहनों को मिला रक्षाबंधन का “विशेष उपहार”
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर हुई ₹1250
अक्टूबर माह से बहनों को प्रतिमाह मिलेंगे ₹1250
वह बहनें जिनके पास रहने की जमीन नहीं है। उनको गांव में फ्री में प्लॉट दिया जाएगा।
शहर में भी हमने बहुत सी जमीन माफियाओं से छुड़ाई है। उस जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे और वह घर बहनों के नाम किए जाएंगे: CM
मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने ₹100 आए, इसका इंतजाम किया जाएगा: CM
सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर ₹450 में दिया जाएगा। ताकि हमारी बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर मिल जाए: CM
मेरी बहनों, अक्टूबर से आपके खाते में ₹1250 डाले जाएंगे: CM
आज राखी का पावन त्योहार हम मना रहे हैं। मैं जहां जाता हूं, बहनें मुझे राखी बांधती हैं, सिर पर हाथ रखती हैं और दुआएं देती हैं। मैं कसम खाकर कहता हूं कि अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा: CM
प्रीत के धागों के बंधन में, स्नेह का उमड़ रहा संसार।
सारे जग में सबसे सच्चा, होता भाई-बहन का प्यार।।
ये भाई और बहन का प्रेम, अमर प्रेम है। मेरी सभी बहनों को मैं दोनों हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं: cm