किसानों को नहीं मिल पा रही है पर्याप्त बिजली 10 घंटे का शेड्यूल निश्चित होने के बावजूद मात्र 4 घंटे मिल पा रही बिजली

प्रकाश सराठे

रानीपुर l एक तरफ तो सरकार ग्रामीणों को चुनाव नजदीक आते ही एक से एक प्रलोभन देने का कार्य कर रही है वही विपरित बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में बिजली का समय 10 घंटे का सुनिश्चित किए जाने के पश्चात उन्हें मात्र 4 घंटे बिजली मिल पा रही है ऐसे में किसानों को अपनी खरीफ की फसल में लगाई जाने वाली धान की रोपाई में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के किसान नरेंद्र कुमार महतो, राजेश महतो, विक्रांत महतो, उमेश मिश्रा, सागर मिश्रा , किसानों ने बताया कि घोड़ाडोंगरी सब स्टेशन से दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति सप्लाई उनके खेतों तक पहुंचती है और एक और

जहां बिजली विभाग ने क्षेत्र खेतों के बिजली के लिए 10 घंटे का शेड्यूल निश्चित किया है उस समय में भी उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे उनको भारी आसुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, और मजदूरों को भी ज्यादा मजदूरी देनी पड़ रही है किसानों का कहना है कि शेड्यूल टाइम में यदि सही टाइम से बिजली दी जाए तो उनकी फसल लगाने में सुविधा मिलेगी परंतु उसके विपरीत ही कार्य हो रहा है किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 घंटे का शेड्यूल टाइम निश्चित होने के बाद भी उन्हें मात्र 4 घंटे बिजली मिल पा रही है और इस 4 घंटे बिजली में भी बिजली आंख मिचोली का खेल खेलते नजर आती है मेंटेनेंस की खुल रही पोल कहने को तो बिजली विभाग गर्मी

के मई और जून में मेंटेनेंस के नाम पर दिन दिन भर और रात रात भर बिजली काट कर मेंटेनेंस का बहाना बनाया जाता है फिर भी फसल की बोनी का समय आते ही बिजली की पोल खोलती हुई नजर आती है शेड्यूल के निश्चित टाइम में बिजली का आना जाना लगा रहता है और कर्मचारी से बात करने पर फॉल्ट का बहाना बनाया जाता है अब ऐसे में क्या करे किसान किसानों ने विद्युत अधिकारियों से शेड्यूल टाइम में 10 घंटे बिजली देने की मांग की है ताकि उनकी खरीफ की फसल की बोनी अच्छे तरीके से हो जाए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.