छोटे भाई को ढूंढते हुए पत्नी के साथ बैतूल पहुंचा भाई किसी मंदिर में होने की जानकारी से बंधी आस, ऑटो एम्बुलेंस चालक नीलेश लेकर पहुंचे थाने, टीआई ने किया आश्वस्त
बैतूल। भलाई की सप्लाई में जुटी बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की ऑटो एम्बुलेंस महाराष्ट्र के भटकते परिवार के लिए मददग़ार बनी। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गडचांदूर निवासी नटराज शेट्टी गुरुवार को बैतूल पहुंचे। पत्नी व एक अन्य रिश्तेदार के साथ नटराज शहर के सार्वजनिक स्थलों और मंदिरों में अपने छोटे भाई राजू शेट्टी को ढूंढ रहे हैं। किसी ने उन्हें कुछ दिनों पहले बैतूल के मंदिर में देखने की बात कही तभी से इस परिवार को विश्वास है कि उन्हें राजू बैतूल में ही मिलेगा। नटराज ने बताया कि छह महीने पहले राजू अपने परिवार को बाहर काम करने जाने का कहकर घर से निकला था। राजू पहले नौकरी भी करता था पर शराब पीने की लत की वजह से नौकरी छूट गई। राजू की पत्नी नगर परिषद में नौकरी करती है और उसके बच्चे भी काम
करते हैं। 15 जनवरी को राजू ने पत्नी को कहा कि अकेले कब तक घर चलाएगी मैं भी कुछ कमाकर बाहर गांव से लाता हूँ। दो महीने में लौटकर आने का कहकर राजू घर से अपना मोबाइल लिए बिना निकल गया। दो महीने तक परिवार ने वापसी की राह देखी लेकिन न तो राजू ने परिवार से किसी तरह का कोई सम्पर्क किया और न ही घर लौटा। इसके बाद नटराज ने अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई और अपने स्तर पर भी अपने भाई की तलाश शुरू की। आज भाई की खोज में बैतूल पहुंचे नटराज ने ऑटो एम्बुलेंस चालक नीलेश चौधरी से भी जानकारी ली। नीलेश ने परेशान परिवार की मदद के लिए ऑटो एम्बुलेंस योजना की संचालक गौरी पदम से सम्पर्क किया। श्रीमती पदम ने ऑटो एम्बुलेंस चालक की मदद से इस परिवार को कोतवाली
थाने पहुंचाया व कोतवाली टी आई अजय सोनी को परिवार के सम्बंध में जानकारी दी। टीआई श्री सोनी द्वारा राजू को ढूंढने के लिए हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया। आप सभी से निवेदन है यदि आपको कही राजू शेट्टी नजर आए तो नटराज शेट्टी के मोबाइल नंबर 9921816066 पर सूचित कर परिवार की मदद कीजिये।
एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन लेने में हुई देरी तो कांग्रेसी बैठे धरने पर