घोड़ाडोंगरी में 56 दिन की कावड़ यात्रा

घोड़ाडोंगरी नगर में सावन माह के पावन अवसर पर लगातार 56 दिनों तक कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। शशांक सोनी ने बताया कि सावन माह के पावन अवसर पर नगरवासी प्रतिदिन कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं।

ऐसे निकल रही कावड़ यात्रा
सावन माह के पावन अवसर पर आज मंगलवार 4 जुलाई से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई है। इस यात्रा के तहत लोग प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठकर सालीढाना के पास की नदी पर जाते हैं। और वहां से कावड़ में जल भर कर यात्रा में भोलेनाथ के भजन गाते हुए।

नगर के होली चौक के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में आकर महादेव का नदी के जल अर्पित करते हैं। सावन माह के इस पावन अवसर पर प्रतिदिन यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है।। जो 28 अगस्त तक चलेगी।

आज 4 जुलाई से निकाली जा रही यह यात्रा लगातार 56 दिनों तक श्रद्धालुओं द्वारा निकाली जाएगी और नदी के पवित्र जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा ।नगर में पहली बार हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। भोलेनाथ का कावड़ के जल से अभिषेक करने के उपरांत पूजन कर आरती की जा रही है।

यह हाल हैं स्वच्छ शौचालय के : घोड़ाडोंगरी में इज्जत घर की हो रही बेइज्जती