लाड़ली बहना योजना के तहत जिन महिलाओं के खाते में राशि नही पहुंची, उनके खाते सक्रिय कराएं : कमिश्नर श्री शुक्ला
कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार समीक्षा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित लाडली बहना योजना की समीक्षा कर निर्देशित किया कि जिन महिलाओं के खाते में राशि नही पहुंची, उनके खाते शीघ्र सक्रिय कराएं। उन्होंने योजना में शेष महिला हितग्राहियों के आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय करने की कार्यवाही भी शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाड़ली बहना योजना में पंजीयन की जिलेवार समीक्षा कर बैतूल जिले में वर्गवार पंजीयन का पुनः विश्लेषण कर सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असफल भुगतान के प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण कराएं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजन की भी समीक्षा कर लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम जिले में विशेष फोकस कर कुपुषित बच्चों की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों जिले में पोषण पुनर्वास केंद्रो का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाएं। उन्होनें मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की समीक्षा कर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ताकि योजना में पात्र जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिले सकें।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित बाल एवं मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,परिवार कल्याण, निक्ष्य पोषण योजना, एनसीडी कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना आदि योजनाओं की विस्तार से समिक्षा की। उन्होंने बैतूल जिले में आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति में सुधार लाने के लिए सीएमएचओ बैतूल को निर्देशित किया। उन्होंने नर्मदापुरम जिले में सभी हाईरिस्क महिलाओं के आइडेंटिफिकेशन किए जानें के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता संबल योजना के भूगतान संबंधी
प्रकरणों के निर्देश तीनों जिले के सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण सुचारू रूप से किया जाए। एसएनसीयू यूनिट का मानक मापदंडों के अनुरूप संचालन किया जाएं। नवजात शिशुओं को बेहतर उपचार मिले। कमिश्नर श्री शुक्ला ने आयुष विभाग की समीक्षा का ओपीडी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर , पंचकर्म सेंटर का बेहतर संचालनन के निर्देश तीनों जिले के आयुष अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आयुष शिविरों का भी प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाएं।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने श्रम विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का निराकरण कर पंजीयन जारी करने के निर्देश श्रम पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने एमपीईबी अंतर्गत कार्यों की समीक्षा कर 33 केव्ही लाइन के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विभागों से सतत समन्वय कर प्रकरणों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि आवश्यक जानकारी के साथ पेंशन प्रकरणों को पेंशन कार्यालय भेजें। पेंशन के लिए कोई भी सेवानिवृत कर्मचारी अनावश्यक रूप से परेशान न हो यह सुनिश्चित करें।
खाद्य विभाग अंतर्गत रबी उपार्जन, अन्न उत्सव, राशन वितरण, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राशन दुकानों का प्रभावी संचालन कर सुचारू रूप से राशन का वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैतूल जिले में हितग्राहियों के ईकेवाईसी कार्य में विशेष अभियान चलाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग में तुलनात्मक राजस्व प्राप्तियों की भी समीक्षा की। उन्होंने परमिट जारी करने, लाइसेंस शिविर, चलानी कार्यवाही और रोड सेफ्टी के तहत की कार्यवाही की भी जानकारी ली। खनीज विभाग की समीक्षा कर तीनों जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली में भी विशेष ध्यान देने के लिए खनिज अधिकारियों को निर्देशित किया। कमिश्नर श्री शुक्ल ने पंजीयन एवं आबकारी विभाग की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ, संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर सहित उक्त विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।