धम्म गुरुओं की सड़क दुर्घटना में परिनिवाॅण होने पर संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के द्वारा विनम्र श्रध्दांजलि

मूलचन्द मेधोनिया

भोपाल। भिन्ड के बौद्ध धर्म की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने वाले सिध्दा तिस्म जी एवं पूज्यनीय भन्ते ज्योति जी का कल रात सड़क दुर्घटना में परिनिवाॅण हो गया है। दोनों भन्ते जी मुरैना से ग्वालियर चार पहिया वाहन से अपने ग्वालियर विहार 29 /06/2023 को रात्रि दस बजे सोमवार को लोट रहे थे। तभी पीछे से बडी गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे चार पहिया वाहन पलट गया। उक्त हादसे में ग्वालियर चंबल संभाग के दो धम्म देशना का संदेश देने वाले पूज्यनीय भन्ते सिद्धतिस्म जी एवं परम पूज्यनीय भन्ते ज्योति मुरैना का सड़क दुर्घटना में परिनिवाॅण हो गया है।

जिससे ग्वालियर चंबल संभाग सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर, राष्ट्रीय मीडिया श्री मूलचन्द मेधोनिया, श्री पटेल रामदास मंडराई, श्री कैलाश तिलवारी, श्री राधेकिशन गंन्नोते, श्री सूरज, श्री रामविलास तिलवारी, श्री शोभाराम गनोरे, श्री मुकेश चौधरी, श्री जाटव जी, श्री अशोक चिंतामण, श्रीमती आरती भगोरिया, श्रीमती बिन्दू सिंह, श्री सीमा राठौर, श्री नारायण राठौर, इत्यादि संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के सभी पदाधिकारियों ने पूज्य भन्तों के निधन पर शोक व्यक्त

किया है। तथा मांग की है कि इनके हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए। जो कि सामाजिक हितों सहित आने वाले पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन प्रस्शत करेंगे। मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार के द्वारा मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से आग्रह किया है कि उक्त हादसे की जांच शीघ्र कराने की कृपा करें। क्योंकि यह धर्म गुरुओं का मामला है। यदि आप देखा अनदेखी करते हैं तो माना जायेगा कि आप दलित व वंचितों के हीतेशी नही है। कोई तो सरकार के सिस्टम की जानकारी लेंगे। अतः आप हम सभी राजनीतिक दलों से ऊपर उठ कर मांग करे कि हमारे वर्ग को जागरूक करने वाले महान लोगों के साथ ही ऐसा हादसा क्यों?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.