एक नए सिरे से शानदार अनुभव के साथ आई जी आईटीआई बगडोना का संचालन अब लोकेश अड़लक और गजेन्द्र लोखंडे द्वारा किया जा रहा है। जिसमे छात्रों का सर्वागिक विकास किया जावेगी
जिसमे आज से 10 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का शुभांरभ किया गया जिसमे 14 वर्ष से अधिक के छात्र छात्राएं भाग ले सकते है। समर कैंप के तहत आज पहले दिन डबल्यूसीएल बगडोना वर्कशॉप में अध्ययनरत छात्र छात्राएं एवम समर कैंप के छात्रों को विजिट कराया गया।
जिसमे आई जी आई टी आई बगडोना के शिक्षक दीनू सूर्यवंशी, राकेश बोबड़े, पुरुषोत्तम मासोदकर,राहुल चौकीकर एवम कांता पवार उपस्थित रहे।
यह समर कैंप लगभग 10 दिनों तक निशुल्क रहेगा जिसमे सभी छात्रों को संस्था ने आमंत्रित किया गया है।