छतरपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली खान छतरपुर 1 पर आज गांव के युवाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच पति कैलाश वरकड़े के साथ माइन पर महाप्रबंधक पाथाखेड़ा के नाम पर ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांग ये रखी कि माइन पर जो जे एम एस कंपनी का ठेकेदारी का काम चल रहा है उसमें गांव के बेरोजगार युवाओं को रखा जाए ताकि उनके परिवार का भरणपोषण हो साथ ही गांव मैं जो युवा बेरोजगारी की समस्या से परेशान है उनको रोजगार मिल सके ।
ग्राम पंचायत छतरपुर के कैलाश वरकड़े ने बताया कि हमारे आदिवासियों के साथ कंपनी प्रबंधन दुर्व्यवहार कर गांव के युवा को रोजगार नहीं दे रहीं हैं अगर समय रहते हमारी मांग पूरी नहीं कि जाती है तो हम खदान के घेरोव करगें ।