अभियान को लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ में उत्साह – बबला शुक्ला महाजनसंपर्क अभियान को लेकर विधानसभा घोड़ाडोंगरी की बैठक संपन्न

 

घोड़ाडोंगरी। विधानसभा घोड़ाडोंगरी के ग्राम पाढऱ के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में घोड़ाडोंगरी विधानसभा के विधानसभा स्तरीय दायित्ववान पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया अपने संबोधन में क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज युवाओ में विश्वास है ,महिलाओ की आर्थिक

उन्नती हुई है, किसान को सरकार से भी संबल मिल रहा है। सबका विकास सबके साथ चल रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार हो या राज्य की भाजपा सरकार ने जिस तरह से योजनाओ का क्रियान्वयन किया है। उस लिहाज से हर गली हर गांव और हर वार्ड सहित हर परिवार में हमें सरकारी योजनाओ का लाभ लेने वाले सहजता से मिल जाएगें। जरूरत सतत संपर्क की है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने

कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि हमारे निष्ठावान कार्यकर्ता को हर बूथ पर चुनाव से पहले अपनी मजबूत तैयारी करके रख लेनी होगी आमजन के पास जाकर उनके क्षेत्र उनके वार्ड उनके ग्राम में सरकार के द्वारा जो भी विकास कार्य किए गए हैं एवं परिवार को योजनाओं के लाभ दिए गए हैं उनके बारे में उन्हें बताना होगा वहीं दूसरी ओर कांग्रेश झूठी अफवाए फैलाकर

आमजन को भ्रमित कर रही है आज हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना में पहली किस्त 10 जून को लाडली बहनों के खाते में डाल रहे हैं जिसका लाभ लाडली बहनों को चुनाव के पहले ही मिल जाएगा अगर कमलनाथ की बात में दम है तो वह भी 1500 रुपए चुनाव से पहले देकर बताएं कांग्रेश के पास झूठ बोलने के सिवा कोई दूसरा काम नहीं है इसलिए हमें आगामी महा जनसंपर्क

अभियान को हर क्षेत्र में मजबूती के साथ सफल बनाना है इसके लिए कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में कार्यक्रम की अपनी भूमिका अभी से बना ले महाजनसंपर्क के दौरान होने वाले प्रमुख कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि आने वाले दिनो में जहां हितग्राही सम्मेलन होना है। विकास तीर्थ के तहत विकास कार्यो पर पहुंचकर इसके लाभ और लाभांवित लोगो की संख्या से समाज को रूबरू करवाना है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय

योग दिवस को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही है। इस बात का ध्यान भी कार्यकर्ताओ को रहना चाहिए वहीं 25 जून को जब कांग्रेश की इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की बरसी होगी तब बूथ स्तर पर इमरजेंसी पर बनी डाक्युमैट्री का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका उददेश्य लोकतंत्र को लेकर झूठे आरोप लगाने वाली कांग्रेस की सच्चाई को सामने लाना होगा

आपातकाल के दौरान जिस तरह से विपक्ष के नेताओ को कैसे जेल भिजवाया गया था नागरिको की अभिव्यक्ति का गला घोटा गया था। यह सब फिल्म में बताया जाएगा। विधानसभा घोड़ाडोंगरी की इस बैठक में जिला महामंत्री सुधाकर पवार जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल यादव जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा के संयोजक राजेंद्र मालवीय शंकरराव चढोकर

इंद्रपाल पुंडे विधानसभा विस्तारक महेंद्र नामदेव भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा भाजपा नेता सतीश बडोनिया सहित विधानसभा के सभी सात भाजपा मंडल अध्यक्ष उनके महामंत्री सभी मंडलों के प्रभारी सभी मंडलों के समस्त मोर्चों के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य पार्षदगण बैठक में उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.