शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में दिनांक 26 मई 2023 को जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं शहर के कियोस्क संचालकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवी सिंह सिसोदिया ने प्रवेश प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शहर के
एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालकों एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ से कहा कि इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिये है जिससे छात्रों को परेशानी का सामना ना करना पड़े आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी प्रो.राकेश सिसोदिया ने प्रवेश प्रक्रिया के समय सारणी को विस्तृत रूप से बताया एवं प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में
डॉ.साहेबराव झरबड़े प्रो. हेमंत कुमार निरापुरे डॉ. नंदकिशोर पवार डॉ.अजय कुमार चौबे एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री दीपक जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक मे जनभागीदारी सदस्य श्री विवेक खंडेलवाल श्री शिवनारायण मर्सकोले एवं कियोस्क संचालक श्री पीयूष राठौर श्री देव नागवंशी महाविद्यालय के स्टाफ एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन डॉ.अजय कुमार चौबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो हेमंत कुमार निरापुरे द्वारा किया गया।
रोजगार के अवसर : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में भर्ती अभियान