नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद राहुल इबने ने नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल उठाए हैं ।
राहुल इवने बताया कि उनके वार्ड क्रमांक 9 में हाईमास्क कई महीनों से टूटा हुआ पड़ा है । जिसके सुधार के लिए उन्होंने 16 फरवरी को लिखित में आवेदन नगर परिषद कार्यालय में दिया था। उसके बावजूद भी आज तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है।
नगर के लोगों की आम जरूरत स्टेट लाइट के सुधार के लिए ही उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। जिसको लेकर पार्षद राहुल इवने ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं ।
उन्होंने कहा है कि जब पार्षद के द्वारा आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ऐसे में आम जनता की सुनवाई कैसे होगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर परिषद में जनता के हित में कार्य नहीं हो रहे हैं जिससे लोगों में नाराजगी है।