अल्पसंख्यक वर्ग का हवाला देकर छूट लेने वाले स्कूलों में प्रदेश सरकार 25 % आरटीआई के तहत छूट प्रदान करें अन्यथा आम आदमी पार्टी करेगी सड़क पर आंदोलन

 

बैतूल : जिलें और प्रदेश के कई निजी स्कूलों में अल्पसंख्यक समुदाय का हवाला देकर 25% आरटीई में जो दाखिला निशुल्क दिया जाता था उसमें अब सरकार से छूट लेकर अब इन स्कूलों में आरटीई के तहत 25% की छूट अब नही दी जा रही हैं शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए सरकार और निजी स्कूलों की मिलीभगत से जरूरतमंद गरीब परिवार के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा नही दिए जाने के खिलाफ ये एक बेहद निंदनीय साजिश है

देखे वीडियो

इस विषय पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख बैतूल अजय सोनी के नेतृत्व में आज सोमवार दिनांक 15 मई को जिला कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारी सपन कामला,शिबू विश्वकर्मा,सुधीर चौकीकर,ललित देशमुख,जितेंद्र देशमुख,शंकर पेंदाम,मुकेश गायकवाड़,

भरत सेन,हरिराम पवार, अशोक सोनारे,सिराज खान,अब्दुल अजिज़ खान, कमलेश अतुलकर, कृष्णा मर्सकोले, ईश्वर मर्सकोले,रामकिस कवरे सहित अन्य कई विंग के जिला पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,वरिष्ठ नेता सक्रिय सदस्य,पूर्व पार्षद उम्मीदवारो ने अपना विशेष समय निकालकर जिलें में जनहित के इस मुद्दे पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.