आयेशा,आयजा आइमा,आयरा के नाम से होगी घर की पहचान

2 हजार700 दिनों के सफर में 3 हजार 200से अधिक घरों में लाडो,फाउंडेशन बेटियों के नाम की नेम्पलेट लगाई।

आयेशा,आयजा आइमा,आयरा के नाम से होगी घर की पहचान l

(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का दिया संदेश)

बैतूल – बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी का संदेश दिया जा रहा है जहां आज लोहिया वार्ड गंज निवासी पिता श्री अब्दुल अजीज खान माता श्रीमती सायका खान की बेटी आयशा,

आयेजा,आइमा,आयरा के नाम की नेमप्लेट फूलों से स्वागत कर लगाई गई इस अवसर पर पिताश्री अब्दुल अजीज खान ने लाडो अभियान की प्रशंसा की और इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही साथी लाडो फाउंडेशन टीम को धन्यवाद भी दिया है इस अवसर पर बेटियों के परिजनों एवं,आयुष यादव मौजूद रहे,लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया की अब तक ” 2हजार 700 दिनों के सफर मेँ 3 हजार 200से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम्पलेट लगाई जा चुकि है लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्यों के लगातार प्रयासों से

अभियान 18 राज्यों के 24 जिलों मेँ पहुंच गया, लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि अभियान की प्रेरणा स्वयं की बेटी आयुषी यादव है, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को घर घर तक पहुंचाने के सपने को

साकार कर रहे अनिल और उनकी टीम. बेटियों के माता-पिता,पत्रकार बंधुओ, सहयोगी सदस्यों के सहयोग से अभियान बढ़ रहा है, जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक, अधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी भी इस अभियान की प्रशंसा कर चुके हैं श्री यादव ने बताया कि बेटियों और महिलाओं का सम्मान करना ही सबसे बड़ा सम्मान है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.