सांंसद ने तकनीकी शिक्षा परिषद को लिखा पत्र

आशीष उघड़े

सारनी—- मध्य भारत का अंतिम बैतूल जिला जो कि वनवासी बाहुल्य है । जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने को लेकर विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन सारनी लगातार संघर्ष कर रही है। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल8 के प्राचार्य डॉक्टर अरूण सिंह भदौरिया ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली को पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति मांगी है।

बैतूल हरदा हरसूद क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके से विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने के नेतृत्व में मिलकर पार्ट टाइम कोर्स शुरुआत करने के लिए विस्तार से अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया गया। यूनियन के सचिव पुनीत भारती ने बताया कि दिसंबर 2016 से यूनियन लगातार पत्राचार कर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत करने के की मांग कर रहे हैं

Betul : कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से रेत एवं कोयला के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में विगत 14- 15 वर्षो से आई टी आई प्रशिक्षित कर्मचारी कार्य कर रहे है। यहां तक कि श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया जिला खंडवा, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर जिला उमरिया ,अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर ऐसे ताप विद्युत गृह हैं, जहां अधिक संख्या में आई टी आई प्रशिक्षित कर्मचारी काम कर रहे हैं। अब तो तकनीकी कर्मचारीयो को ही प्राथमिक दी जा रही है।ऐसे तकनीकी कर्मी हायर एजुकेशन बढ़ा कर आगे बढ़ना चाहते है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम बैतूल मे शुरुआत नहीं करने से कर्मचारीयो मे असंतोष है। पार्ट टाइम कोर्स शुरुआत होने से मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के कर्मचरियों के साथ जिले के अन्य शासकीय विभाग के कर्मचरियों को भी इसका लाभ मिल सकता है।इस मौके पर पुनीत भारती,जितेंद्र वर्मा,अमित सलाम, संदीप आरसे,किनशुक नामदेव,संतोष कुमार प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे।

IPL का सट्टा खेलते एक आरोपी पकड़ा गया, मोबाइल पर 40 हजार रूपये का लेन – देन मिला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.