फेसबुक ग्रुप में जुड़ना और यौन एवम् प्रजनन स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता रील्स बनाकर पोस्ट करना सिखाया
बातें अनलॉक साथिया (किशोर और किशोरियों ) को फेसबुक डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी , श्रीवास शाह स्टेट प्रोजेक्ट कंसलटेंट जपाइगो,प्रभारी डीपीएम दिलीप कच्छवाहा और जिला समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ओमप्रकाश उरैती के निर्देशन में जिला डिंडोरी के ब्लॉक बजाग एवं डिंडोरी में बातें अनलॉक डिजिटल फेसबुक प्लेटफॉर्म के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथियों को
डिजिटल माध्यम से डिजिटल यूथ फ्रेंडली कम्युनिटी में जोड़ने हेतु जापाईगो की USAID MOMENTUM COUNTREY GLOBAL LEADERSHIP (MCGL) India – Yesh Project के द्वारा बातें अनलॉक पायलट प्रोजेक्ट डिंडोरी जिले के विकासखंड बजाग में संचालित किया जा रहा है इस पायलट प्रोजेक्ट में डिंडोरी जिले से 150 साथिया को “बातें अनलॉक” डिजिटल फेसबुक प्लेटफॉर्म में प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें 150 साथियों को प्रशिक्षित जापाईगो एवम् पर्पज संस्था द्वारा संस्था
देखे वीडियो : मंत्री – सांसद ने लगाए ठुमके
ग्राम भारती महिला मण्डल डिंडोरी के सहयोग से कर लिया गया है ।जिसमे प्रशिक्षक लवरेज चौधरी , ध्रुव अरोरा, तन्मय एवं नीतीश डोर्ले के द्वारा ईमेल बनाना , फेसबुक अकाउंट बनाना , फेसबुक ग्रुप में जुड़ना और यौन एवम् प्रजनन स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता रील्स बनाकर पोस्ट करना सिखाया गया ।एवम आगामी समय में जिले के सभी किशोर और किशोरियों को इस डिजिटल प्लेटफार्म में जोड़ा जायेगा ,
जिससे वे अपने समस्या और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण में जापाईगो टीम , पर्पज संस्था टीम एवम् ग्राम भारती महिला मंडल संस्था प्रमुख श्रीमति भारती अग्रवाल , सुरेंद्र जैतवार प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, श्रवण मौहारी परामर्शदाता ,सुप्रिया चंदेल एवम साथिया (किशोर और किशोरी) उपस्थित हुए।
पिछले 24 घंटों में कोविड के तीन हजार नौ सौ 62 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि