गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में ब्लॉक स्तर विचार गोष्ठी रखी गई है घोड़ाडोंगरी रानीपुर, पाढर, पाथाखेड़ा, शोभापुर,सारणी, शाहपुर, भौरा के सभी कार्यकर्ता

ashish ughadhe

गायत्री परिवार की विचार गोष्ठी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी

गायत्री परिवार के समस्त विकासखंड समन्वयक समिति के पदाधिकारी गण एवं समस्त प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल, महिला मंडल, के कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में ब्लॉक स्तर विचार गोष्ठी रखी गई है घोड़ाडोंगरी रानीपुर, पाढर, पाथाखेड़ा, शोभापुर,सारणी, शाहपुर, भौरा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होने की कृपा करें

बकरी पालन इकाई पर सभी वर्गों को 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा,वैज्ञानिक तरीके से पालन करने से 4-5 माह में आमदनी शुरू हो जाती है
दिनांक 27/04/2023
दिन गुरुवार
स्थान गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी
समय दोपहर 1:00 बजे स

बेटियां बदल गई है – सांप भी बिल में सीधा चलता है,मनुष्य सबसे बड़ा छलिया है माता-पिता तक को नहीं छोड़ता : योगी नवलगिरी महाराज महामंडलेश्वर
उद्देश
1)ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ पर विचार किया जाएगा।
2)महा जनवरी फरवरी-मार्च अप्रैल की मासिक रिपोर्ट साथ लेकर आने कृपा करें
3)आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी।

पानी की है समस्या : इन नम्बरों पर करें कॉल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.