किरार समाज संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्मेलन में हुआ जिलाअध्यक्ष नरवरे का सम्मान

विभा पटेल ने सामाजिक एकता व संगठन शक्ति पर विस्तार से संबोधन कर कहा कि संगठन ही समाज की वास्तविक शक्ति है

प्रमोद सूर्यवंशी

किरार समाज संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्मेलन में हुआ जिलाअध्यक्ष श्री कुलराज जी नरवरे का सम्मान
किरार समाज संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विभा पटेल पूर्व महापौर भोपाल , श्री भुवनेश पटेल मुख्य अभियंता ऊर्जा विकास निगम भोपाल , श्री दिलीप सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष किरार समाज संगठन महाराष्ट्र प्रदेश , विशिष्ट अतिथि श्री कुलराज नरवरे जिलाध्यक्ष किराड़ समाज संगठन बैतूल , कार्यक्रम की अध्यक्षता जयेश ठाकुर ने की।

गर्मी के मौसम में फूड प्वाईजनिंग संक्रमण से कैसे बचे, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय -बरतें ये सावधानियां

सभीअतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक और रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । उद्बोधन क्रम में .मुख्य अतिथि श्रीमती विभा पटेल ने सामाजिक एकता व संगठन शक्ति पर विस्तार से संबोधन कर कहा कि संगठन ही समाज की वास्तविक शक्ति है ।कार्यक्रम को बैतूल जिला अध्यक्ष श्री कुलराज जी नरवरे ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि

बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वे,सार्वजनिक स्थान पर चौपाल लगाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन

किरार समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । समाज के सभी क्षेत्रों में सुनहरा अवसर है प्रशासनिक क्षेत्र राजनीतिक क्षेत्र आर्थिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में भी भविष्य निर्माण की अपार संभावना है । युवा लक्ष्य बना करके मेहनत करके परिवार ,समाज और अपना नाम रोशन करें ।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार झपाटे ने किया ।

बेटियां बदल गई है – सांप भी बिल में सीधा चलता है,मनुष्य सबसे बड़ा छलिया है माता-पिता तक को नहीं छोड़ता : योगी नवलगिरी महाराज महामंडलेश्वर
आभार प्रदेश सचिव मुरलीधर सूर्यवंशी ने व्यक्त किए ।छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्मेलन में हुए सम्मान पर धर्मेंद्र खाकरे ,कृष्णा सुजाने , श्रीमति प्रमिला सिमैया , प्रमोद सूर्यवंशी , प्रवीण नरवरे , यशवंत गड़ेकर , सुभाष घिंडोडे ,नरेंद्र गढ़ेकर , घनीराम गढ़ेकर , डीके सूर्यवंशी , फूलचंद वर्मा . प्रमोद हारोड़े आदि ने बधाई प्रेषित की ।

बकरी पालन इकाई पर सभी वर्गों को 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा,वैज्ञानिक तरीके से पालन करने से 4-5 माह में आमदनी शुरू हो जाती है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.