बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वे,सार्वजनिक स्थान पर चौपाल लगाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन

BLO will go door-to-door survey, will read voter list by setting up chaupal at public place: Chief Electoral Officer Mr. Anupam Rajan

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू होने से पहले प्रदेश में प्री-रिवीजन गतिविधियां कराई जा रही हैं। प्रदेश में आयोग आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि 17 अप्रैल से अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह 16 मई तक चलेगा। इस बीच निर्वाचक नामावली में नए नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और संशोधन की कार्रवाई की जाएगी। बीएलओ अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची में एक ही नाम के कई मतदाताओं के नाम हो सकते हैं। ऐसे मतदाताओं को अभियान के दौरान पहले से ही चिन्हांकित किया जा रहा है।

बकरी पालन इकाई पर सभी वर्गों को 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा,वैज्ञानिक तरीके से पालन करने से 4-5 माह में आमदनी शुरू हो जाती है

सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थान पर चौपाल लगाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक ही नाम के कई व्यक्ति मिलने पर उनकी पहचान कर, उनका आधार नंबर एकत्र करेंगे, ताकि दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं का नाम एक स्थान से हटाया जा सके। जिन मतदाताओं के नाम के आगे सरनेम नहीं लिखा है, उसमें भी सुधार किया जाएगा। इसके अलावा निर्वाचक नामावली से मृत मतदाताओं का नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मतदाता सूची में दर्ज पुरानी ब्लैक एडं व्हाइट फोटो को रंगीन में बदलने का कार्य किया जाएगा।

Betul : न्यायालय में पीड़िता बोली नही हुई उसके साथ कोई घटना: फैसला आया 16 वर्षीया अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष के कठोर कारावास

एक मतदान केंद्र पर न हो 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजन ने निर्देश दिये हैं कि एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो। इसके अलावा यदि किसी मतदान केंद्र भवन की स्थिति जर्जर है और वहां पर कोई नया भवन बना है तो उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि पुराने मतदान केंद्र भवन को परिवर्तित कर नए भवन को मतदान केंद्र बनाएं जाने की कार्यवाही की जा सके।

बेटियां बदल गई है – सांप भी बिल में सीधा चलता है,मनुष्य सबसे बड़ा छलिया है माता-पिता तक को नहीं छोड़ता : योगी नवलगिरी महाराज महामंडलेश्वर

मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
दो किमी की दूरी पर न हो मतदान केंद्र-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को 2 किमी से अधिक की दूरी पर मतदान केंद्र नहीं होने, एक परिवार का नाम एक ही मतदान केंद्र पर होने, बीएलओ एप के माध्यम से मतदान केंद्र की फोटो अपलोड करने और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सत्यापन का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

अब मध्यप्रदेश में नही चलेंगे तीन पत्ती,रमी ओर अन्य ऑनलाइन जुआ जैसे गेम्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.