जीवन की शुरुआत कथा से और अंत भी कथा से हो”-साध्वी अन्नपूर्णा
चिचोली के जीन में चल रहें पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का मंगलवार को होगा समापन
Chicholi latest : नगर मुख्यालय की सीमा से लगे विकास खंड बैतूल के प्रमुख ग्राम जीन में आयोजित कियें जा रहें नौ दिवसीय पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के दौरान श्रीराम कथा के सत्संग में व्यास पीठ से आठवे दिन की कथा उपस्थितजनों को श्रवण कराते हुए माँ शारदा शक्तिपीठ आश्रम मैहर से आई महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा माताजी ने कहा कि मैंने सात वर्ष की आयु में हनुमान जी के समक्षा दीक्षा ली और नौ वर्ष की उम्र में पहली रामकथा कही तब से निरंतर श्रीराम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनाते आ रहीं हूँ और मेरी प्रभू से कामना हैं हैं कि मैंने मेरे जीवन की शुरुआत कथा से की हैं और अन्त भी कथा से ही हो।अवसर पर साध्वी अन्नपूर्णा ने सुंदरकांड की कथा सुनाते हुए कथा में सीता की खोज में हनुमान द्वारा समुद्र पार कर लंका में प्रवेश एवं विभीषण से भेंट अशोक वाटिका उजाड़ने के बाद लंका दहन,श्रीराम को सीता का पता बताना,श्रीरामजी द्वारा समुद्र पर सेतु बनाकर समुद्र पार करके युध्द का उदघोष करना,मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध में लक्ष्मण को शक्ति लगना और हनुमानजी द्वारा संजीवनी लाने जाना,वापसी में भरत से भेंट फिर संजीवनी पहुंचाकर लक्ष्मणजी को मुर्छा से मुक्त करने का संपूर्ण वृतांत संगीतमयी भजनों के साथ सुनाया।जिसे सुनकर उपस्थित जन भाव विभोर हो गयें थे।
*सुबह से यज्ञ,दोपहर एवं रात में सुनाई जा रही श्रीराम कथा*
चिचोली के समीप ग्राम जीन में हो रहें नौ दिवसीय पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान में एक ओर जहाँ 10 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ का अनुष्ठान वेद विदवानो के मंत्रोच्चार के साथ यजमानों द्वारा हवन कुंड में आहुतियां डालकर किया जा रहा हैं,वहीं दूसरी ओर मैहर की माँ शारदा शक्तिपीठ आश्रम से पधारी विद्वान कथा वाचक महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा माताजी के मुखारविंद से दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक एवं रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक की समयावधि में महाराष्ट्र के जलगांव से पधारी विद्वान कथा वाचक सुश्री महेश्वरी देवी व्यास पीठ से सुंदर श्रीराम कथा का भजन कीर्तनो के साथ श्रवण करवाया जा रहा है जिसे सुनने यहाँ बढ़ी संख्या में आमजनों की मौजूदगी रह रही हैं।
*मंगलवार को होगा नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन*
आसपास के लगमग दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों के सहयोग से चिचोली के पास स्थित ग्राम जीन में आयोजित किए जा रहे नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का नौवें दिन मंगलवार 18 अप्रैल को भक्तिमयी समापन होगा,अवसर पर अंतिम दिन अलसुबह हवन की पूर्ण आहुतियां यजमानों द्वारा डाली जाएगी साथ हीं आखिर दिन का श्रीराम कथा सत्संग में अंतिम दिन की कथा भी दोपहर 12 बजे से श्रवण कराई जाऐगी,पश्चात आरती फिर कन्यापूजन एवं कन्याभोज के बाद भोजन प्रसादी का भंडारा होगा।
पहले दुकान के गल्ले से निकाले रुपये, सीसीटीवी में पता चलने के बाद लाकर दे दिये : वायरल हुआ वीडियो