Betul Latest : नेहा उइके की कार्यशैली देख महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान

आमतौर पर देखा गया है कि चुनाव जीतने के लिए तो उम्मीदवार पूरा दमखम लगा देते। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से खुद को मतदाताओं के सामने बेस्ट साबित करने में लगा रहता है । यह सारी भूमिका केवल चुनाव होने तक सीमित रहती है । उसके बाद जनता परेशान होती है और जनप्रतिनिधि गायब होते हैं। लेकिन घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 7 में पार्षद की कार्यशैली देखकर महिलाओं के चेहरे पर एक ऐसी आत्म संतुष्टि देखी गई जैसे हमने सही प्रत्याशी का चयन किया है।

अवसर था मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत शिविर का। इस शिविर में वार्ड की पार्षद नेहा उइके नगर परिषद के कर्मचारियों के आने के पहले से शिविर में मौजूद थी । उन्होंने महिलाओं से चर्चा करके उन्हें इस योजना के लिए पंजीयन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। पार्षद नेहा उइके शिविर में मौजूद रही और सामने रहकर महिलाओं के पंजीयन कराएं। जिनके पंजीयन में किसी तरह की दिक्कत आ रही थी उनको भी व्यक्तिगत रूप से समझाया कि क्या करना है । जो महिलाएं नहीं आई उनके लिए भी अन्य महिलाओं से कहा की सभी अपने आसपास की महिलाओं को भी शिविर में भेजें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.