Ghoradongri today: भाजपा ने पहले विधायको को खरीदकर सरकार गिराई अब महिलाओं को लालच देकर सरकार बनाना चाहते है- मनोज आर्य(कांग्रेस) : देखे वीडियो

Ghoradongri today. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों की एक बैठक यहां के राठौर मैरिज लॉन में आयोजित की गई बैठक में शामिल होने आए जिले के कांग्रेसी नेता चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जिला प्रभारी ,मोहन झारिया ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष, हेमंत वागद्रे जिला अध्यक्ष ग्रामीण, सुनील शर्मा जिला अध्यक्ष कांग्रेस, ब्रह्मा भलावी विधायक, समीर खान प्रदेश सचिव, अनुराग मिश्रा सेवादल जिला अध्यक्ष, मनोज आर्य प्रदेश सचिव सेवादल, ऋषि दीक्षित जिला मंत्री ,अतुल शर्मा आईटीसेल कांग्रेस का स्वागत घोड़ाडोंगरी प्रवेश द्वार पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकालकर किया गया।

इस बाइक रैली में रूपेश भोरवंशी,राहुल इवने, पीयूष अग्रवाल शुभम साहू मुकेश महोबिया, इमरान राजा खान राहुल वर्मा पंकज साहू सहित अन्य युवाओं ने रैली निकाली और राठौर मैरिज लॉन तक रैली के रूप में लेकर आए । देखे वीडियो

यहां पर कांग्रेस के इन जिले के नेताओं का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र महतो, मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर नंदकिशोर उइके पूर्व सरपंच, मीरावंती उइके नगर परिषद अध्यक्ष ,सोनू खनूजा नगर परिषद उपाध्यक्ष, राहुल उइके जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह परते,मदन चौहान ,संजय अग्रवाल नितिन महतो विक्रांत महतो ललित शर्मा, राजेंद्र कवडे, सोना राजपूत , कविता महाले बबलू राजपूत, दुष्यंत महाले द्वारा किया गया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवादल के प्रदेश सचिव मनोज आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई अब महिलाओं को लालच देकर सरकार बनाने में लगे हुए हैं। विधायक ब्रह्मा भलावी ने कहा कि मुझे भी 50 करोड़ का ऑफर और दो बंगले मंत्री पद का ऑफर दिया गया था लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया। देखे वीडियो

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना विधायक का काम है कार्यकर्ताओं को जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करें। ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की नींव है और कार्यकर्ताओं की बातों को तवज्जो देना चाहिए । उनकी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए । विधायक को कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना चाहिए ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सन्तोष उइके फौजी, शिवनाथ यादव,सियाराम यादव,संजय अग्रवाल, आजाद सिंह इरपाचे,योगेंद्र कवडे, दिलीप यादव योगेंद्र पांडे कन्हैया राठौर सियाराम यादव जनपद सदस्य कमलती धुर्वे,पिंटू तुमराम सुनील सलाम रोहित सलाम मुकेश बरैया अंकेश मर्सकोले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन उमेश राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र महतो ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Bhopal : कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश शिक्षण सामग्री पर नही होगा विद्यालय का नाम,विशेष दुकान से लेने के निर्देश पर होगी कार्यवाही,सूचना लगानी होगी कही से भी ले सामग्री