MP : 15 वर्ष 14 वर्ष की बालिकाओं से करा रहे थे देह व्यापार पुलिस ने कराया रेस्क्यू

मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में देह व्यापार से संबंधित अनेतिक गतिविधियों को रोकने हेतु जिले के तीन थानों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 02 नाबालिग बालिकाओं से जबरन देह व्यापार करवाने वाले आरोपियों के चंगुल से रेस्क्यू करवाया गया।

दिनांक 02.04.23 जिले में देह व्यापार से संबंधित नैतिक गतिविधियों को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्रीमान अनुराग सुजानिया द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्रीमान गोतम सोलकी द्वारा एक विशेष टीम उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल मन्दसौर सुश्री किरण चौहान , निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान थाना प्रभारी महिला थाना मन्दसौर , निरीक्षक मोहिनी परस्ते थाना अजाक , निरीक्षक संदीप मंगोलिया थाना प्रभारी नई आबादी मन्दसौर के नेतृत्व में गठीत की गई

सैनिक का भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जिसके द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अफजलपुर से दो नाबालिग बालिकाओं को ( Rescue ) रेस्क्यू करवाया गया । घटना संक्षिप्त विवरण – दिनांक 01.04.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अफजलपुर अंतर्गत एक ग्राम में नाबालिंग बालिकाओ से देह व्यापार करवाया जा रहा है जिसकी तस्दीक के पश्चात निम्र बल उनि . उमा दोहरे , प्रआर 18 कल्याणसिंह , प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह प्रआर 456 तरुण देवडा , प्रआर 24C विकास कुरील मप्रआर 285 रैहाना कुरेशी , मप्रआर 755 मंजुकुँवर , मप्रआर 255 अन्नपुर्णा सोलंकी मआ 799 ज्योति मदारिया , मआर इन्द्रा रेगर , आर 807 कन्हैयालाल एवं आर 185 धर्मेन्द्र को तलब कर उप पुलिस अधी . महीला सेल द्वारा तीन टीम गठित की गई ।

एक टीम में स्वयं उपुअ . स्वयं , दुसरी टीम में थान प्रभारी महीला थाना व थाना प्रभारी नई आबादी व तीसरी टीम थाना प्रभारी अजाक के नेतृत्व में गठित क गई । तत्पश्चात एक स्थानिय व्यक्ति को रैकी करने हेतु भेजा गया जिसे घर का सम्पुर्ण नक्शा मोबाईल प रिकार्ड कर भेजने हेतु बताया गया । व्यक्ति द्वारा रिकार्डिगं भेजने के पश्चात तीनो टीमो ने संबंधीत ग्रा पहुचकर चिन्हित मकान को चारो तरफ से घेरकर दबीश दी जहाँ दो नाबालिग बालिकाए क्रमशः 15 वर्ष 14 वर्ष की मिली जिन्हें वहाँ से सादी वर्दी में रेस्क्यू करके महिला थाना मंदसौर भेजा गया । आरोपी अफ तफरी का फायदा उठाकर मोके से फरार होने में कामयाब रहे

कांग्रेस का प्रदर्शन – शहीद स्मारक पर

एक महीला को हमराह थाना लाया गया थाना आकर आरोपी पदमा व सुमित के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/23 धारा 372,373,34 भादवि धारा 3,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के अन्तर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया । सराहनिय कार्य : – उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल मन्दसौर सुश्री किरण चौहान निरी पुष्पासिंह चौहान थाना प्रभारी महिला थाना मन्दसौर निरीक्षक मोहिनी परस्ते थाना अजाक निरीक्षक सं मगोलिया थाना प्रभारी नई आबादी मन्दसौर उनि . उमा दोहरे प्रआर 18 कल्याणसिंह प्रआर जितेन्द्रसिंह प्रआर 456 तरुण देवडा , प्रआर 240 विकास कुरील मप्रआर 285 रैहाना कुरेशी मप्रआर मंजुकुँवर मप्रआर 255 अन्नपुर्णा सोलंकी मआर 799 ज्योति मदारिया मआर इन्द्रा रेगर आर कन्हैयालाल आर 185 धर्मेन्द्र

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन कुओं और बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी ना हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.