ग्वालियर। कुशवाह गार्डन , गोलपहाड़िया पर डॉ भीमराव अम्बेडकर चल समारोह समिति की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल 2023 को गोलपहड़िया से फूलबाग तक विशाल चल समारोह निकाला जाएगा।
इस चल समारोह के लिए बैठक मे अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे गए। उसके पहले सभी सदस्यों से पूछा गया कि अध्यक्ष मे कौन कौन से गुण होना चाहिए। सभी ने कहा जो तन मन धन, समर्पण के साथ कार्य करे। जिसके पास देने के लिए पर्याप्त समय हो। सभी सदस्यों ने कहा कि जो भी अध्यक्ष बनना चाहता है वो आगे आ सकता है।
बैठक मे केवल पूर्व तहसीलदार रामकुमार निधार ने अध्यक्ष बनने की मंशा जाहिर की। अन्य सभी ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर सहमति दी। चुनाव की नौबत ही नही आई। इसके तुरंत बाद ही कमेटियों का गठन कर दिया गया।
बैठक मे रामकुमार निधार,सुशीला पिप्पल, ओमप्रकाश राजौरिया, उत्तम जाटव, ज्ञानचंद निधार, लक्ष्मीनारायण जाटव, रामदयाल, रामस्वरूप, ओमप्रकाश सगर,नरेश कुमार उर्फ लोटन, मोहन सिंह सेंगर, मुनेश निगम, अमृतलाल जाखोटिया, मनीराम यादव, जगदीश पलैया, बालकृष्ण माने, धन्नालाल मंसूरिया, पी एल सत्यार्थी, नेतराम सिमोल, राजेश पक्षवार, मनीराम कैन, रामेश्वर इमले, नत्थाराम राजौरिया, फूलसिंह माथुर, सुभाष राव गौतम,
केदार सिंह अटल, वीरेंद्र मेकले,संजीव जयंत, नरेंद्र मेकले, मुकेश कुमार, अजय पलैय,जितेंद्र उचाडिया, दयाल सिंह जाटव, कमलेश मंसूरिया, केदार सिंह अटल, दीपक पलेया, बंटी जाटव, योगेश पक्षवार,नंदकिशोर सुनहरे, मनीराम कैन, श्यामलाल जाटव, ज्वाला प्रसाद, जगदीश निगम, कमल गर्ग, मुन्नालाल, महेंद्र कुमार, राजकुमार, मदन, कैलाश नारायण, बारेलाल, आर एस भारती, राहुल, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश बाबू ने किया।
भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती की अन्तिम तिथि 31 मार्च