चैत्र नवरात्र का पावन पर्व नगर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । नवरात्रि के इस पावन पर्व पर लोगों के दिन का शुभारंभ मां खेड़ापति मंदिर में देवी को जल चढ़ाने के साथ होता है। लोग नंगे पैर हाथों में पूजा की थाल लिए और एक लोटा जल लेकर सुबह खेड़ापति माता मंदिर जाते हैं। बच्चों से लेकर युवक युवतियां महिलाएं पुरुष सभी बड़ी संख्या में नवरात्रि के इन 9 दिनों तक माता रानी को जल अर्पित करते हैं। । रविवार को मां खेड़ापति मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया। देखें वीडियो
घर-घर में मां भवानी के नाम के जवारे बोये गए हैं। घट स्थापना की गई है। प्रतिदिन मां की ज्योत जलाकर पूजन अर्चन कर घरों में आरती की जा रही है। चैत्र नवरात्र का यह पावन पर्व अब सार्वजनिक रूप से भी मनाया जाने लगा है। यहां के बस स्टैंड में विगत 23 वर्षों से मां भवानी की आकर्षक झांकी स्थापित की जा रही है। इस वर्ष समिति के श्रद्धालुओं द्वारा चांदामेटा से मां भवानी की आकर्षक प्रतिमा लाकर स्थापित की गई है। देवि का मनोहर स्वरूप और भक्तों को आशीर्वाद देती हुई मां भवानी की प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हर आने जाने वाले राहगीर भी मां की मूर्ति का इस मनोहर स्वरूप को देखकर रुक जाते हैं और मां का दर्शन करने के बाद ही आगे जाते हैं। यहां पर महाकाल भोलेनाथ की भी आकर्षक प्रतिमा और नंदी जी की भी प्रतिमा स्थापित की गई है।
बजरंग कॉलोनी में भी इस वर्ष से चैत्र नवरात्रि का यह उत्सव सार्वजनिक रूप से मनाया जाने लगा है। यहां पर प्रथम बार चैत्र नवरात्रि में मां भवानी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। श्रद्धालु बड़े ही भक्ति के साथ सुबह-शाम पूजन अर्चन कर रहे हैं।
इमली मोहल्ला में देवी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां पर विद्युत की आकर्षक साज सज्जा भी आकर्षण का केंद्र है। नगर के मंदिरों में प्रति दिन भजन कीर्तन हो रहे हैं। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि के तीसरे दिन आसमान में दिखे आकर्षक नजारे से भी श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं । लोगों का मानना है कि यह आकाशीय घटना मां चंद्रघंटा का स्वरूप है । जिसमें चंद्रमा के पास मां चंद्रघंटा का स्वरूप दिखाई दे रहा है। देखें वीडियो
श्याम बाबा का हुआ जागरण झूमे श्रद्धालु