नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के बस स्टैंड पर आज दोपहर बाद उस समय एक हंगामा हो गया। जब प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़ी संख्या में लगभग 25 -30 लोगों का समूह एक दुकान पहुंचा और विवाद होने लगा । तभी वहां से निकल रहे तहसीलदार अशोक डेहरिया ने लोगों की भीड़ और विवाद को देखा तो रुक गए और उन्होंने और पुलिस ने विवाद को शांत कराया और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी में लाया गया। नगर में यह विवाद और हंगामा लोगों में चर्चा का केंद्र बन गया है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक एक विक्रेता से नगर के दो व्यक्तियों ने लगभग एक – दो वर्ष पूर्व छुरी – सीताकामथ मैं 5 एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी लगभग 4 माह पहले विक्रेता की मृत्यु हो चुकी है विक्रेता के परिजनों का आरोप है धोखे से रजिस्ट्री कराई गई जिसको लेकर परिजनों ने कई ऑफिसों में शिकायत की है वही आज परिजन अपने रिश्तेदारों को लेकर एक खरीददार के यहाँ पहुंचे और विवाद किया। इस मामले की चर्चा है नगर में आज जोरों पर है।