Interesting GK Questions : यदि एक लाल रंग के पत्थर को नीले रंग के , समुद्र फेका जाए तो क्या होगा

आज के समय में जनरल नॉलेज बहुत जरूरी है क्योंकि सामान्य ज्ञान का होना हमारे ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व के लिए भी बहुत जरूरी है आमतौर पर जनरल नॉलेज से रिलेटेड प्रश्न परीक्षाओं में भी आते हैं और इंटरव्यू में भी पूछे जा सकते हैं ऐसी परिस्थितियों के लायक अपने आपको बनाने के लिए जनरल नॉलेज बहुत जरूरी है ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवाल और जवाब

👉🏻 ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है ?

🤔अनानास बैंग

👉🏻ऐसी कौन चीज है जिसके पास गर्दन है पर सिर नहीं ?

🤔 पैंसिल

👉🏻ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे औरत साल के एक बार ही खरीदती है ?

🤔 राखी

👉🏻 ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

🤔प्यास

👉🏻 ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता और दाम भी लेता है ?

🤔 नाई

👉🏻 ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वह पहनता नहीं है और जो पहनता है वह खरीदते नहीं है ?

🤔कफ़न

अग्रवाल समाज की महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह – राधा कृष्ण के संग खेली होली – डांडिया नृत्य की हुई आकर्षक प्रस्तुति

👉🏻यदि एक लाल रंग के पत्थर को नीले रंग के , समुद्र फेका जाए तो क्या होगा ?

🤔i पत्थर गिला होकर डूब जायेगा

👉🏻 एक ball को किस तरह फेकेंगे कि वह 20 metre दूर जाकर वापस आपके पास आ जाए ?

🤔आप उस बॉल को ऊपर की और फेकेंगे

👉🏻वह कौन सी चीज है जिसे कोई कितना भी खा ले उसका पेट नहीं भरेगा ?

🤔 कसम

👉🏻 उस चीज़ का नाम बातइए जिसे आग जला नहीं सकती ,

🤔शस्त्र

👉🏻उसे काट नहीं सकते , पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत मर नहीं सकती ?

🤔i परछाई

👉🏻 ऐसी कौन सी चीज़ है जो ठंड मे भी पिघलती है ?

🤔मोमबत्ती

👉🏻 ऐसा कौन सा bag है जो सिर्फ भीगने पर काम आता

🤔 टी बैग

Interesting GK Questions : ऐसा क्या है जो ऊपर नीचे होता है पर हिलता नहीं

👉🏻एक खाली टोकरी है , जिसका व्यास 1 मीटर है . इस इस टोकरी के खाली रहते एक – एक करके कितने सेब तुम इसमें रख सकते हो ?

🤔 केवल 1 , पहला सेब रखते ही टोकरी खाली नहीं रहेगी ।

👉🏻 . सुमित का जन्म 1 जनवरी , 25 ईसा पूर्व हुआ था और उसकी मृत्यु 2 जनवरी , 25 ईस्वी में हुई . रमेश कुल कितने वर्ष ज़िंदा रहा ?

🤔 49 साल . क्योंकि सुमित की मृत्यु 25 ईस्वी के शुरुआत में ही हो गई और ई.पू. और ई . के बीच कोई साल नहीं है मतलब शून्य वर्ष इसलिए सुमित की उम्र 25 + 25-1 = 49 वर्ष

👉🏻 ऐसी कौन सी चीज है , जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है । लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं ।

🤔 दांत ( Teeth )

👉🏻ऐसा कौन सा फल है , जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता

🤔 सब्र का फल

👉🏻 चार कान और टोपी वाला

🤔 लौंग

👉🏻कोई कहे मुझे आँसू , कोई कहे मुझे मोती । सरिसर्प मुझे चाट लेटे , मैं जब भी पत्तों पर होती ।

🤔 ओस ( Dew )

चलो बूथ की ओर के सुघोष के साथ शक्ति केंद्र छ:पर शुरू हुआ बूथ विस्तारक अभियान 2

Get real time updates directly on you device, subscribe now.