Ghoradongri _ शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरुष इकाई दल अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए ग्राम बासपुर रवाना हुआ जहां पर शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी की महिला एवं पुरुष इकाई का संयुक्त शिविर दिनांक 15 /03 /2023 से 21/03/ 2023 तक *बेटी बचाओ मतदान जागरूकता जन स्वास्थ्य* थीम के साथ ग्राम गांव में बासपुर में आयोजित किया जा रहा है
, शिविर दल को महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री दीपक जैन एवं प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया एवं समस्त स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरुष इकाई प्रो.राकेश सिसोदिया के निर्देशन में तथा महिला इकाई डॉ.यासमीन जिया के निर्देशन में सात दिवसीय शिविर संपन्न करेगी सहायक अधिकारी के रूप में डॉ अजय कुमार चौबे एवं श्रीमति रश्मि मालवीय पूर्णकालिक रूप से शिविर में सहयोग करेंगे,
शिविर रवाना होने से पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयंसेवकों को शिविर में अच्छे से कार्य कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया के एवं शिविर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ,पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं मीडिया सेल प्रभारी प्रो हेमंत निरापुरे द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताते हुए हमेशा अनुशासन में रहने की सीख दी,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया ने भी महिला पुरुष स्वयंसेवको को विशेष शिविर के लिए समझाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की l