Interesting GK Questions :आज के समय में जनरल नॉलेज बहुत जरूरी है क्योंकि सामान्य ज्ञान का होना हमारे ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व के लिए भी बहुत जरूरी है आमतौर पर जनरल नॉलेज से रिलेटेड प्रश्न परीक्षाओं में भी आते हैं और इंटरव्यू में भी पूछे जा सकते हैं ऐसी परिस्थितियों के लायक अपने आपको बनाने के लिए जनरल नॉलेज बहुत जरूरी है ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवाल और जवाब
मोबाइल से खुद भी कर सकते हैं ईकेवाईसी – जाने किन तरीकों से होगी ईकेवाईसी
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं?
उत्तर– बोतल।
प्रश्न – मैं काली – मेरे बच्चे गोरे, मुझे छोड़ मेरे बच्चे को खा ले, बताओ क्या?
उत्तर – सिंघाड़ा (यह उपर से काला होता है परन्तु अंदर से दूध जैसे)
प्रश्न – ऐसी क्या चीज है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाती है ?
उत्तर – सिगरेट/ बीड़ी
रंगपंचमी पर एक साथ थिरके कांग्रेस – भाजपा अध्यक्ष : देखे वीडियो
पहेली – ऐसी क्या है जो ऊपर नीचे होते है मगर हिलता नहीं ?
जवाब:- तापमान (temperature)
पहेली – आपके दाहिने और रेड हाउस है, बाई और ग्रीन हाउस है और ठीक सामने ब्लू हाउस है तो आप मुझे बताइए व्हाइट हाउस कहा पर है ?
जवाब:- व्हाइट हाउस अमेरिका के वाशिंगटन शहर में है।
पहेली – ऐसी कौन सी जगह है जहां पर सड़क है, लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है, पर पेड़ नहीं, शहर है लेकिन मकान नहीं ?
जवाब:- नक्शा (Map)
निशुल्क होंगे आंखों के ऑपरेशन – जांच शिविर का आयोजन
पहेली – ऐसी कौन सा चीज है जिसे हम खाते है लेकिन हम उसे देख नहीं सकते।
जवाब:- कसम
पहेली – . ऐसी कौन सी वस्तु है जो गर्मी हो या सर्दी हमेशा ठंडी ही रहती है ?
जवाब:- बर्फ
पहेली – ऐसा कौन सा पति है जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?
जवाब:– वनस्पति, पेड़ पौधे जो की जंगल में होते ही है परंतु शहरों में भी संरक्षित किया जाता है ताकि पर्यावरण को संतुलित किया जा सके।
आज नहीं जलेगा इन परिवारों के घरों में चूल्हा