मंडल चोपना में बूथ विस्तारक योजना 2 की कार्यशाला हुई सम्पन्न
हमारा बूथ सब से मजबूत, करने के लिए जुटे कार्यकर्ता
*भारतीय जनता पार्टी मंडल चोपना की कार्यशाला दिनांक 11 मार्च 2023 दिन शनिवार को मंगल भवन चोपना 1 में सम्पन्न हुआ। आयोजित उक्त कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र मालवीय जी ने सम्बोधन कर बूथ विस्तारक कार्यशाला को लेकर विस्तार से बिंदुवार जानकारी दी। कार्यशाला का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र मालवीय जी, मंडल सहप्रभारी श्री विवेक जैन जी, मंडल अध्यक्ष श्री विजय पाल, मंडल उपाध्यक्ष श्री बापी बैन ने सभी बूथ विस्तारक एवं पंच परमेश्वर की उपस्तिथि में
भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रशाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में पधारे सभी अथितियो का भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विजय पाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।*
*बूथ विस्तारक योजना 2 की कार्यशाला मे श्री मालवीय जी ने कहा कि यह कार्य पार्टी का अति महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिसके अंतर्गत अभी तक जहां हम कमज़ोर है,
उस पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता है। जिसके अंतर्गत 14 से 21मार्च तक मंडल के शक्ति केंद्रों पर बूथ विस्तारक की कार्यशाला व मंडल की समीक्षा 23 मार्च व 24 मार्च को की जानी हैं। मंडल के प्रत्येक पदाधिकारिओं, मोर्चाओं के पदाधिकारियों, बूथ विस्तारक, बूथ अध्यक्ष, पंच परमेश्वर व कार्यकर्ताओं को आगामी समय में पार्टी के समस्त कार्य संगठन एप के माध्यम से करना अनिवार्य है।
आगामी समय में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के सभी कार्यक्रमों को समय पर पूर्ण कर लक्ष्य हासिल करना हैं। आगामी समय में हमे बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बीएलए, पन्ना समितियों, पन्ना प्रमुख को सक्रिया करना व घर घर जाकर जनसंपर्क कर परिवारों को भाजपा की विचार धारा से जोडना, पार्टी का वोट 10 प्रतिशत तक बड़ाना हैं। महिलाओं व युवाओं को पार्टी से अधिक से अधिक जोड़ ने के लिए आगामी समय में विशेष कार्यक्रम आयोजित करना हैंl*
ई-केवायसी या फार्म के रुपए लेते पाए जाते हैं तो होगी कानूनी कार्रवाई
*बैठक में जिला उपाध्यक श्री राजेन्द्र मालवीय, मंडल सहप्रभारी श्री विवेक जैन, मंडल अध्यक्ष श्री विजय पाल, मंडल उपाध्यक्ष श्री बापी बैन, जनपद सदस्य श्री प्रदीप विस्वास, मंडल महामंत्री श्री अरविन्द धुर्वे, सुरेश सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति स्मिता मंडल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष केऊलाल यादव, अनुसूचीत जनजाति जिला महामंत्री राधे श्याम ऊईके, अनुसूचित जाति अध्यक्ष दिनेश भाज्रवाल,
किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री मृत्युंजय सरकार, श्रीमति रीना सरदार, संगीता पाण्डे, दीपिका रॉय, तृप्ति मंडल, जितेन्द्र मंडल, रामनाथ, अशिम हालदार, सहादेव राय, सुरेश शील, निरुपम सिकदार, संजय यादव, खितिश खराती, विक्रमजीत विश्वास, चैतन्या राय, पांडू सिंह, वासुदेव दास उपस्थित थे।*
घोड़ाडोंगरी विधानसभा की हारी सीट जीते कैसे