गायत्री परिवार ने की अपील : शालीनता से मनाएं समता का यज्ञीय पर्व होली

 

अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति बैतूल के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ‌एवं‌ जिला‌‌ सचिव रविशंकर पारखे ने समता व सांस्कृतिक सद्भाव का महापर्व होली को शालीनता पूर्वक मनाने का आह्वान किया है।

अश्लील वीडियो बनाकर करोङो लूटे तीन गिरफ्तार

होली के लिए हरे भरे वृक्ष न काटे । होली में कीमती लकड़ियों को ‌न जलाएं ।होली में गोबर के कंडे व समिधाएं ‌,ही जलाएं‌ ।पर्यावरण की रक्षा हेतु यह कदम उठाएं ।होली में जलाएं अश्लील साहित्य ,अश्लील चित्र , होली में नशा छोड़ें ,गुटका , पाउच ,शराब व सिगरेट के साथ ही कामुकता को जलाएं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा

होली रंगों का पर्व है। इसमें रसायन युक्त रंगों का उपयोग ना करें ।इस अवसर पर अच्छा गुलाल, चंदन या कुमकुम का टीका लगाकर तिलक होली मनाएं ।पानी बचाएं व पानी का अपव्यय रोके , पानी बचाने का संकल्प लें ।गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति ने सनातन संस्कृति का यज्ञीय पर्व भेदभाव भुलाकर, सामाजिक ,वैचारिक समरसता के साथ मनाने का आह्वान किया है।

बैतूल जिले में बड़ी कार्यवाही 23 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.