अश्लील वीडियो बनाकर करोङो लूटे तीन गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर दोस्ती कर लड़की के द्वारा अश्लील वीडियो बनाने तथा बाद में बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली जालसाजी का एक बड़ा खुलासा हुआ है । पुलिस इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जबकि मुख्य आरोपी सहित दो आरोपी फिलहाल फरार है । पुलिस जांच में आरोपीयो की संख्या और बढ़ सकती है । पुलिस के चुंगल से खुद को बचाने के चलते मुख्य आरोपियों ने एक चक्रव्यू रचा और थोड़े रुपए कालालच देकर अन्य लोगों से बैंक में खाता खुलवाएं ।
इन खातों में झांसा देकर ऐंठी राशि के लाखों रुपए डलवाए और बाद में स्वयं के पास रखे एटीएम एवम अन्य से राशि डलते ही निकाल ली गई । मामले का खुलासा तब हुआ जब ऐसे ही एक खाताधारक के खाते में तकरीबन पांच लाख रुपए जमा हुए और अगले ही पल उक्त राशि निकाल ली गई ।
सोशल मीडिया पर दोस्ती करने तथा बाद में बदनाम करने का झांसा देकर रुपए ऐंठने जैसे मामलों से बचने के मामलों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील पुलिस द्वारा समय समय पर जारी की जाती है लेकिन बावजूद इसके लोग ऐसे बदमाशों के झांसे में फंस जाते है ।
बड़ा मामला तो यह भी है कि चंद रुपए के लालच में लोगो ने अपने बैंक अकाउंट खुलवाकर राशि निकालने के सारे अधिकार इन जालसाजो को दे दिए । सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति को दशरथ निवासी ग्राम महुआ ने थाने आकर सूचना दी कि अन्य आवश्यक कार्य होने का बोलते हुए झांसे में लेकर तीन हजार रुपए देकर सद्दाम नामक व्यक्ति ने उनका एक प्राइवेट बैंक में अकाउंट खुलवाया और बैंक अकाउंट खुलते ही विश्वास में लेते हुए एटीएम कार्ड आदि सामग्री स्वयं ले ली ।
जब उसके अकाउंट में 5 लाख की राशि जमा हुई और और बाद में निकाल ली गई । ऐसे में उसको शक हुआ और वह थाने शिकायत करने पहुंचा ।
आरोपीयो ने बताया कि राहिल मुसलमान निवासी भरतपुर राजस्थान के कहने पर वह यहा पर बैंक अकाउंट खुलवाने के कार्य करते थे , राहिल द्वारा अपने अन्य सहयोगी के माध्यम से व्हाट्सएप फेसबुक पर लोगो से दोस्ती करवाकर अश्लीलतकृत्य करने का झांसा देकर झांसे में आने वाले का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता ,
बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठे जाते । जब व्यक्ति डर जाता तो उससे इन खातों में रुपए डलवाए जाते ।
आधा सैकड़ा से अधिक अकाउंट खुले
आरोपीयो ने जिले में करीब 50 से अधिक बैंक अकाउंट झांसे में लेकर लोगो के खुलवाने के तथ्य सामने आए है , जबकि केवल ग्राम महुआ में ही 20 से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाए गए है । एक गांव में बिना कारण प्रायवेट बैंक में इतनी अधिक मात्रा में बैंक अकाउंट खुलवाए जाने से भी फरियादी में आरोपी लाला उर्फ सद्दाम पिता सत्तार शाह निवासी पानपुर थाना नाहरगढ़ , नरसिंह पिता गणेश राम निवासी महुआ थाना सीतामऊ , हरीश पिता कुशल मालवीय उम्र 20 साल निवासी ग्राम महुआ को गिरफ्तार किया है , जबकि ग्राम सुठी निवासी जीवन पाटीदार एवं मुख्य आरोपी राहिल मुसलमान निवासी भरतपुर राजस्थान की पुलिस को तलाश है । राहिल की गिरफ्तारी होने के बाद ही इस पूरे रैकेट में और कितने लोग शामिल है इसका खुलासा हो पाएगा ।
एक ऐसी पार्षद जो वादे नही काम पर विश्वास रखती है