उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी की सामाजिक बैठक 30 दिसंबर को

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी की सामाजिक बैठक दिनांक 30 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को जगन्नाथ मंदिर सारनी में रखी गयी । उत्कल घासी समाज के अध्यक्ष रंजीत डोंगरे सचिव निराकार सागर ने बताया समाज की वार्षिक बैठक में सामाजिक सम्मेलन, सामाजिक विकास , मन्दिर निर्माण , समिति के नई कार्यकारिणी का चुनाव आदि अन्य विषयों में चर्चा परिचर्चा विचार विमर्श कर संस्थापक एव संस्थापक सदस्यों की बैठक कर

समाज के सभी लोगो की सर्वसम्मति विचार से सभी निर्णय लिए जाएंगे एव सामाजिक सम्मेलन फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में किये जाने एव नए समिति की कार्यकारिणी का गठन फरवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में किये जाने हेतु विचार कर प्रस्ताब हेतु बैठक किया जाना है ।जिसमें समाज के वरिष्ठ युवा पदाधिकारी संस्थापक सदस्य एव माताएं बहने सभी की उपस्थिति सादर आमंत्रित हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.