गांव – गांव में लग रही चौपाल का कमाल : शासकीय भूमि आबादी में जाने के रास्ते पर कर रखा था अतिक्रमण अधिकारियों ने समझाईश देकर खुलवाया,नामांतरण – बंटवारा के 27 प्रकरणो का निराकरण कर दिए दस्तावेज

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त चौपालों के अंतर्गत मंगलवार को आमला के छिपन्या पिपरिया, मुलताई के हतनापुर, आठनेर के हिडली, भीमपुर के कुनखेड़ी, शाहपुर के पावरझंडा एवं घोड़ाडोंगरी के झाडक़ुण्ड में उक्त चौपालें आयोजित की गईं। जिनमें अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया गया।

आमला के ग्राम छिपन्या पिपरिया में आयोजित संयुक्त चौपाल में नामांतरण के चार प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को दस्तावेज प्रदाय किए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रों से 16 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई। चौपाल के दौरान एक लाख 97 हजार 600 रुपए बाजार मूल्य की 570 वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। अधिकारियों द्वारा शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था देखी गई। एनीमिया मुक्त युवा अभियान के तहत स्क्रीनिंग का भी अवलोकन किया गया।

मुलताई के ग्राम हतनापुर में आयोजित संयुक्त चौपाल में नामांतरण-बंटवारा के 15 प्रकरणों के आदेशों एवं अद्यतन खसरा प्रतिलिपियों का वितरण किया गया। हतनापुर में एक ग्रामीण द्वारा अवरूद्ध किए गए शासकीय भूमि आबादी में जाने के रास्ते को समझाईश के बाद खुलवाया गया। अधिकारियों द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, मध्यान्ह भोजन तथा राशन वितरण दुकान का भी निरीक्षण किया गया।

तहसील आठनेर के ग्राम हिडली में आयोजित संयुक्त चौपाल में ग्राम में 550 वर्गफीट, 3 लाख 36 हजार रुपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इसी प्रकार सीएम राइस स्कूल निर्माण वाले स्थान पर एक लाख 32 हजार 850 रुपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। साथ ही रास्ता विवाद के एक प्रकरण का निराकरण किया गया। इस दौरान नामांतरण के 6 एवं बंटवारा के 2 प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को दस्तावेज प्रदाय किए गए।