25 हजार से अधिक परिवारों को मिले निशुल्‍क भूखण्‍ड

मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार से अधिक परिवारों को निशुल्‍क भूखण्‍ड दिए गए

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत  नि:शुल्क भूमि अधिकार पत्र वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को भी सहयोग राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना दुनियाभर में अपनी वीरता और अनुशासन के लिए जानी जाती है तथा ये देश का सर्वाधिक मजबूत और विश्वसनीय स्तंभ है।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक अर्थशास्त्रियों के अनुसार 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक भारत दुनिया का सबसे अमीर देश होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।  2024 तक देश के सभी गरीबों को अपना घर, पीने का पानी और रसोई गैस सिलेंडर मिल जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। ऐसी योजना दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले देश में प्रतिदिन तीन से छह किलोमीटर सड़कें बनती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज रोजाना 37 किलोमीटर सड़कें बन रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले 100 में से 92 मोबाइल विदेश में बनते थे लेकिन आज 100 में से 97 मोबाइल देश में बनते हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बडा कार निर्माता बन गया है।

श्री सिंह ने कहा कि पहले भारत दुनिया के दूसरे देशों से हथियार, गोला-बारूद और टैंक का आयात करता था लेकिन अब रक्षा साजो-सामान देश में ही बनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में सिंगरौली जिले में 25 हजार 412 परिवारों को नि:शुल्क भूखण्ड दिये गये। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत रीवा मंडल के करीब छह लाख 78 हजार लोगों के खातों में 135 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गयी।

रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने 248 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज भवन और 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला भी रखी।