बाघ की खाल जप्त टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने छिंदवाड़ा से जप्त की
गत 12 जनवरी 2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम, टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम तथा पश्चिम छिंदवाड़ा वनमंडल के संयुक्त दल द्वारा ग्राम भाखरा तहसील जुन्नारदेव तथा व पोस्ट दमुआ जिला छिंदवाड़ा के निवासी महेश वल्द लखन सूर्यवंशी के निवास पर छापा मारकर एक नग बाघ की खाल मौके पर जप्त कर जप्ती की कार्यवाही की गई।
क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मौके पर बाघ की खाल बरामद कर अपराध में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर सीलबंद की गई तथा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध प्रकरण 16755/06 दिनांक 12 जनवरी 2023 जारी किया गया।
यह कार्यवाही क्षेत्रसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एल कृष्णमूर्ति के निर्देश पर की गई। संयुक्त दल में अधीक्षक बोरी अभ्यारण्य धीरज सिंह चौहान, परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर निशांत डोसी, परिक्षेत्र अधिकारी बोरी नवल सिंह चौहान, वनपाल टाइगर स्ट्राइक फोर्स मुकेश पटेल, वनरक्षक पदम सिंह राजपूत, वनरक्षक चूरना श्रीमती गंगा कुमरे, परिक्षेत्र सहायक दमुआ विनोद कुमार परतेती, वनरक्षक श्रीमती वसुंधरा इवने एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम ने बताया है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा उक्त घटित अपराध की जाँच की आगामी कार्यवाही की जा रही है।