मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बने : श्री महेश नंदमेहर जी
भोपाल। कांग्रेस के लिए वर्षों से निष्ठा और सक्रियता से निरंतर काम करने वाले भोपाल के बहुचर्चित अनुसूचित जाति भोपाल के जनप्रिय श्री महेश नंदमेहर जी को माननीय श्री सज्जन वर्मा जी की अनुशंसा पर एवं माननीय श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दिनेश गुर्जर जी ने श्री महेश नंदमेहर जी को किसान कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता बनाया है।
किसान कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय पर दिनांक 7 जनवरी 2023 को गरिमामयी उपस्थित में श्री महेश नंदमेहर जी को प्रदेश प्रवक्ता का नियुक्ति आदेश प्रदान किया। श्री गुर्जर जी ने अपनी नियुक्ति आदेश में उल्लेख किया है कि नंदमेहर जी माननीय श्री राहुल गांधी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी की भावनाओं के साथ कांग्रेस मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
किसान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता की नियुक्ति होने पर कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कार्यालय भोपाल में जाकर बधाई देने वाले सर्व श्री रामशरण सिंह राणा, बलवान सिंह कुशवाहा, अशोक चिंतामण, दिलावर ओसवाल, महेंद्र विश्वकर्मा, सीताशरण सूरवंशी,दुलीचंद पटैल, बारेलाल खटीक, रामविलास तिलवारी, सीमा राठौर, अफीज खान, एडवोकेट गौतम शिन्दे, नोमेश नंदमेहर, गजानंद कुर्मी, कोमल प्रसाद अहिरवार, संदीप पाटिल, बृजेश साहू, विजय पराते, इत्यादि कांग्रेस नेताओं और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से आकर श्री नंदमेहर जी की नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर फूल माला पहनाकर व गुलदस्ते सोंपकर बधाई देते कहा है कि इनकी नियुक्ति से किसान कांग्रेस मजबूत होगी।