देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही में 18/12/2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बाजार चौक बोड़खी मे एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया । उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू यादव पिता मुन्नालाल यादवव उम्र 32 साल नि. ग्राम सिंगार चावड़ी थाना चिचौली जिला बैतूल का होना बताया ।
गवाहों के समक्ष उक्त विधिवत तलाशी लेने पर अपने पास रखी थैली के अंदर एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के पाया गया । आरोपी से शस्त्र रखने के संबंध मे लाईसेंस के बारे मे पूछने पर कोई लाईसेंस होना नही बताया । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होना पाया जाने से आरोपी राजू यादव के कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक कारतूस के जप्त की गई
तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । बाद न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया । आरोपी के खिलाफ थाना आमला मे अप.क्र. /2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर चौकी प्रभारी बोड़खी, सउनि. पंचम सिंह , प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. सुखराम धुर्वे, आर. विवेक टेटवार, आर. दिनेश कुड़ोपा, महिला आरक्षक सरोज सोलंकी की भूमिका रही है