बाल मेले का आयोजन

माँ ताप्ती की जन्म भूमि मुलताई में निर्मल साईं पब्लिक स्कूल मेंआज बाल मेले का आयोजन किया गया था, जिसमे पूर्व पार्षद उमेश झलिये के द्वारा रिबन काट कर शुभारम्भ किया गया, जिसमे बच्चो ने एक से बड़ कर एक रंगोली उकेरी , अद्भुत प्रदर्शनी बनाई गई, देश भक्ति गीत और कई तरह के पकवानो के स्टोल लगाये जिसमे सभी पालको एवं बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मुलताई वासी एवं 108 के कर्मचारी ने शामिल होकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया

निर्मल साईं पब्लिक स्कूल संचालक महेश झलिये ने बताया कि हमारे द्वारा शोशल एक्टिविटी , पर्यावरण शिक्षा के बारे में ओर पर्सनल हाईजीन के बारे में बच्चों को मार्गदर्शित किया जाता है हमारे द्वारा स्कूल में समय समय पर स्वास्थ्य कम्पो का भी आयोजन कराया जाता है जिसमे बच्चों के साथ साथ पालकों का भी स्वास्थ्य चेकब निशुल्क होता है।