Dhrna अध्यापकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल पांचवे दिवस लगातार जारी*
आजाद अध्यापक शिक्षक म.प्र. के प्रांतीय आहवान पर अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों का धरना प्रदर्शन का आज पांचवा दिवस मे शिक्षको ने बैतूल कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर उपस्थित होकर प्रारंभ किया।विभिन्न संगठनों द्वारा ईस अनिश्चित कालीन हड़ताल को लगातार सहयोग, समर्थन मिल रहा है। ब्लाक /जिलापदाधिकारी द्वारा शालाओ मे संपर्क कर हड़ताल हेतु समर्थन,सहमति पत्र भरवाये जा रहे है और शिक्षको को हड़ताल मे सम्मिलित होने आह्वान किया जा रहा है।। राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला बैतूल के जिलाध्यक्ष श्री अंतुलाल मर्सकोले एवं श्री बी.एल.मासोदकरजी बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रांतीय संयोजक द्वारा धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया गया ।आज हेमराज बेले एवं दशरथ धुर्वे ने धरना स्थल पर मातृशक्तियो की उपस्थिति,की सराहना करते हुये उन्हें कहा कि अब हमारी बहनों ने आगे बढ़ कर आंदोलन का नेतृत्व किया है जोश,जूनून की सराहनीय था।जिलाध्यक्ष श्री विनयसिंह राठौर एवं जयपाल बारपेटे ने कहा कि आगामी दो,तीन दिवस हड़ताल मे शिक्षको की उपस्थिति, स्थिरता ,संख्याबल ही हमे पुरानी पेशन की आवाज़ को बुलंद कर शासन तक पहुंचाने मे और लागू कराने मे निर्णायक होगी।।
आज धरना स्थल पर उपस्थित भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष ईंद्रजीतसिंह कश्यप, राजेश गंगारे,दशरथ धुर्वे,मुकेश उपराले,जयपाल बारपेठे, गजेंद्र सोलंकी,मनोज सिंह बैस,देवानंद धुर्वे(आमला),,जितेंद्र वागद्रे(आठनेर), हेमराज बेले(घोड़ाडोंगरी),अलकेश मालवीय(भैसदेही),दिनेश वर्मा,विजय सराटकर,पंकज पाटनकर,काशीराम बिहारे, महादेव कास्देकर,छतन ईरपाचे,नीलेश बरदाहे,मालती काकोड़िया,मीरा ईरपाचे,शशिकला उईके, विमला भलावी,ललिता जावलकर, सरला पटने,संगीता माली,सुनिता नागले,श्रद्धा अवस्थी, सीमा धोटे,संगीता वागद्रे,वंदना बेले,राधिका डोंगरे ,रेखा बनखेड़े,संगीता आहके, अनिता भास्कर, गींताजली दुबे,संगीता चौहान,कविता रघुवंशी ईत्यादि।।