Annprashann आंगनवाड़ी केंद्र बेहड़ीढाना में हुआ अन्न प्राशन कार्यक्रम, पार्षद नेहा दीपक उइके,एवम सविता पठारिया ने 6 महीने के बच्चो को खिलाया अन्न
घोड़ाडोंगरी -/ घोड़ाडोंगरी के आंगनबाड़ी केंद्र बेहड़ी ढाना में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अन्न प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की पार्षद नेहा दीपक उइके,एवम सविता पठारिया ने आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित छः महीने के बच्चों को अन्न ग्रहण करवाया
ज्ञात हो शासन द्वारा बच्चो को पोषण आहार के लिए घर घर पोषण आहार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कार्यक्रम में पार्षदों ने भी शिरकत कर कार्यक्रम सहभगीता की आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल रावत,गुप्ता मेडम,पांडे मेडम सहित बड़ी संख्या महिलाये उपस्थित थी