Video :केंद्र सरकार की हर घर नल योजना को लगा रहे पलीता,खानापूर्ति बनी योजना,ग्रामीणों की जुबानी योजना की जमीनी सच्चाई

हर घर पहुंच गये नल,नही पहुंचा जल, कुछ ऐसी चल रही सरकार की हर घर नल जल योजना

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल पहुंचाने की योजना की जमीनी सच्चाई क्या है यह गांव में जाकर देखा जा सकता है । केंद्र सरकार की इस योजना के तहत हर घर में नल तो पहुंचाए जा रहे हैं लेकिन जल नहीं पहुंच पा रहा। कुछ ऐसी ही स्थिति है घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के रानीपुर क्षेत्र में । यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बोर करके उससे पानी पहुंचाने की योजना पीएचई विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का कार्य लगभग 1 वर्ष से चल रहा है मिली जानकारी के मुताबिक कार्य पूर्ण करने की तिथि खत्म हो चुकी है। उसके बाद भी अभी तक योजना का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को नहीं मिल पा रहा है। योजना बनाने वाले किस तरीके से योजना बना रहे हैं और स्टीमेट बनाकर लगभग ₹80 लाख की योजना बना डाली बाद में इस योजना में बनने वाली पानी की टंकी जगह नहीं होने की कमी बताकर उसकी जगह केवल 10 फीट गहरा 10 फुट चौड़ा गड्ढा याने संप बना डाला। अब इस सम्प में पानी स्टोर कर 1 किलोमीटर दूर नीमढाना मैं भी पहुंचाने की योजना है स्थिति यह है कि रानीपुर के ही मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है तो 1 किलोमीटर दूर नीमढाना कैसे पहुंचेगा यह ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा। नीमढाना के लोगों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले ठेकेदार द्वारा हर घर में नल लगाए गए थे जो इतने घटिया तरीके से लगाए गए थे कि सभी टूट गए उसके बाद फिर से दोबारा नल लगाए गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का कार्य वर्ष 2021 में प्रारंभ हुआ था और अभी वर्ष 2022 के 8 माह बीतने के बाद भी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। रानीपुर के दूसरे मोहल्ले में ही पानी नहीं पहुंचा पाए हैं केवल कुछ 8 से10 घरों में पानी पहुंचा कर कहा जा रहा है कि योजना प्रारंभ हो चुकी है लोगों को लाभ मिल रहा है। ठेकेदार की ऐसी कार्यशैली देखकर नीमढाना के एक मोहल्ले के लोगों ने तो मना ही कर दिया कि रहने दो हमें नहीं चाहिए तुम्हारे नल हम हमारे कुएं से ही पानी भर लेंगे। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नल जल योजना जमीनी स्तर पर टाय टाय फिश हो रही है कुछ ऐसी स्थिति घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के कई गांव में देखी जा सकती है।

इंजीनियर विवेक रामटेके का कहना है कि नीमढाना में चार – पांच दिन में पानी पहुँच जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.