कुछ इस तरह बहा रेलवे का पुल: वीडियो
पानी में बह गया पठानकोट का चक्की रेलवे पुल, ब्रिटिश काल में हुआ था निर्मित
यह पुल 1929 में ब्रिटिश सरकार के कार्यकाल में बना था। पुल के दो पिलर बहने के बाद अब कम से कम डेढ़ साल तक नैरोगेज रेल सेवा बहाल हो पाना मुश्किल है। अगर पूरा पुल बनाना पड़ा तो फिर तीन से चार साल का समय लगना तय है।हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज वर्षा के कारण पठानकोट से सटा चक्की पड़ाव पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना शुक्रवार देर रात को घटित हुई। हालांकि रेलवे ने करीब डेढ़ महीना पहले ही वर्षा के कारण पुल को हुई क्षति के बाद ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया था।