72 छात्रो को मिला रोजगार
हुनर से रोजगार तक का उद्देश्य लेकर चल रही मध्यप्रदेश का विशाल और सबसे बड़ा ग्रुप सतपुड़ा आईटीआई सलैया द्वारा नोवासिस ग्रीनरी प्राइवेट लीमिटेड नागपुर की कंपनी का ओपन कैंपस कराया गया । ओपन कैम्पस में विभन्न शहरों से आईटीआई उत्तीर्ण छात्र लगभग 120 छात्रो द्वारा टेस्ट और दिया गया जिसमें से 72 छात्रो को कम्पनी के एच आर मैनेजमेंट द्वारा सेलेक्ट किया गया। कम्पनी के एच आर मैनजमेंट से स्वाति मेम दीपक सर और प्रदीप सर द्वारा इंटरव्यू लिया गया।
सतपुड़ा आईटीआई सलैया के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार जिले और बाहरी जिलों के छात्रो को रोजगार प्रोवाइड किया जाता है इस दौरान सतपुड़ा आईटीआई के शिक्षकगण मुकेश नागवंशी लोकेश राठौर वर्षा चौरासिया भावेश मालवी रौनक मिश्रा नंदलाल पवार उपस्थिति रहे।