*President, Vice President and Councilors took oath Ghoradongri MLA Bramha Bhalavi, and former Parliamentary Secretary Ramjilal Uikey were present as the chief guest in the program. Both the senior leaders gave assurance of standing together for the development of the city by rising above party politics.अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवम पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी,एवम पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके थे उपस्थित दोनो वरिष्ठ नेताओ ने दलगत राजनीति से उपर उठकर नगर के विकास के लिए साथ खड़े रहने का दिया भरोसा*
घोड़ाडोंगरी — काफी दिनों की चुनावी सरगर्मी खत्म होने के बाद अंतः आज नवगठित घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद द्वारा परिषद के प्रांगण में किया गया था जहाँ नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरावन्ति नन्दकिशोर उइके ,उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा सहित वार्ड के पार्षदों ने गोपनीयता की शपथ ली नगर सरकार के सभी जनप्रतिनिधियों को तहसीलदार श्री अशोक डेहरिया एवम सीएमओ श्री शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई
शपथ के पश्चात नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नगर परिषद द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घोड़ाडोंगरी विधानसभा के विधायक ब्रम्हा भलावी एवम पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके उपस्थित थे
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भलावी ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी से आग्रह किया कि अपने अपने वार्डो में किये जाने वाले कार्यो का चार्ट बनाये और एक एक करके प्राथमिकता से विकास कार्य को गति दे जिससे वार्ड के साथ साथ नगर का विकास हो उन्होंने दलगत राजनीति से उठकर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को साथ मे मिलकर नगर के विकास के लिए साथ खड़े रहने की सलाह दी इस अवसर पर विधायक श्री भलावी ने हर समय नगर के विकास के लिए खुद के खड़े रहने और साथ देने का भरोसा दिलाया
कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता एवम पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने भी सम्बोधित किया उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि नगर के विकास के लिए वो पूरी ताकत से मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज जी के सामने अपने नगर के जनप्रतिनिधियों को जहां जरूरत होंगी वहां खड़े रहेंगे और नगर के विकास के लिए कभी फंड की कमी पड़ने नही देंगे और नगर के विकास के लिए सांसद जी और विधायक जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों के साथ खड़े रहेंगे और साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों ,नेताओं से अपील करी की घर घर तिरंगा अभियान से जुड़ कर राष्ट्रीयता की भावना को व्यक्त करे
कार्यक्रम को नगर पंचायत की नियुक्त अध्यक्ष श्रीमति मीरावन्ती उइके एवम उपाध्यक्ष सोनू खनूजा द्वारा भी सम्बोधित कर सभी का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
भाजपा के जिला पदाधिकारी विशाल बतरा,राजेन्द्र मालवीय,प्रदेश मंत्री दीपक उइके,मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो,प्रशांत गावंडे, नितेश भुजवरे,नारायण मालवीय,आभाष मिश्रा,
एवम कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र देशमुख, शांतिलाल तातेड़,ब्रजभूषण पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र महतो,अशोक राठौर,नन्दकिशोर उइके, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे
कार्यक्रम का सन्चालन नगर पँचायत के संजय साहू एवम उमेश राठौर द्वारा किया गया एवम अंत मे आभार सीएमओ श्री शर्मा द्वारा किया गया।