छनेरा के चित्रांशु जिनोदिया का वेस्ट ज़ोन के लिए चयन, जिले में खुशी की लहर

खण्डवा/छनेरा। खण्डवा जिले के छनेरा निवासी होनहार खिलाड़ी चित्रांशु जिनोदिया का चयन वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। चित्रांशु का चयन बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल की ओर से हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। वेस्ट ज़ोन के लिए चयन से पहले चित्रांशु ने 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक लगे वेस्ट ज़ोन चयन कैंप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनका अंतिम चयन किया गया। उनकी इस उपलब्धि के पीछे कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और अनुशासन का बड़ा योगदान रहा है।उनकी इस उपलब्धि से परिवार, क्षेत्र के खेल प्रेमियों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। सभी ने चित्रांशु को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तंनवे, जिलाधीश ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय,खेल अधिकारी रूपसिंह कलेश , जिला खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर यादव जी और उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोरा जी सेक्रेटरी तेजपाल महाजन सर ( आर्मी )और वॉलीबाल कोच अमित जांगिड़ , राजेंद्र नायडू , निर्भय लोधी , वरुण यादव , सहित समस्त खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।